नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। सैफ अली खान और अमृता सिंह की संतान अभिनेत्री सारा अली खान को यदा कदा ही गुस्सा आता है लेकिन हाल ही में उनका गुस्सा देखने को मिला है….. दरअसल धक्का मुक्की से परेशान होकर सारा ने फोटोग्राफरों को विनम्रता से नसीहत देते हुए कहा है कि आप तो धक्का मारोगे… बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान उन स्टार्स किड्स में से हैं जिन्हें पैपराजी बेहद पसंद करते हैं। इसकी वजह सारा का उनके प्रति प्यार और सम्मान है। सारा को अक्सर ही पैपराजी से हाथ जोड़कर और मुस्कुराते हुए बात करते देखा गया है। उनकी यही अदा हर सिकी को बेहद भाती है। लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा फोटोग्राफर्स पर भड़कती नजर आ रही हैं। सारा अली खान के वायरल वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा जैसे ही अपने नए प्रोजेक्ट के सेट से बाहर आती हैं उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजियों में होड़ मच जाती है। हर कोई उन्हें अपने कैमरे में पहले कैद करना चाहता है। ऐसे में इसी दौरान एक शख्स से सारा अली खान को टक्कर लग जाती है। टक्कर लगने के बाद सारा पहले बिना बोले अपनी कार में बैठ जाती हैं। इसके बाद जैसे ही पैपराजी उन्हें फोटो क्लिक कराने को लिए रिक्वेस्ट करते हैं वैसे ही सारा का गुस्सा फूट जाता है। वह कहती हैं कि फिर आप धक्का मारेगें। सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं। इस पर एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है, कभी कभी सच में यह सब बर्दाश्त के बाहर ही होता है एक दूसरे यूजर का कहना है, ये पैप्स कई बार ऐसी चीजें कर देते हैं कि लोग ना चाहकर भी रिएक्शन देने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वहीं एक ने लिखा, वो सच में बहुत प्यारी हैं … उसे धक्का दिया गया लेकिन फिर भी विनम्रता से मना कर दिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी दफा आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आईं थीं। वहीं अब वो जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं। इसमें उनके अपोजिट विकी कौशल होंगे। इसके अलावा सारा को नखरेवाली, गैसलाइट और द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा में देखा जाएगा।
21/04/2022
0
130
Less than a minute
You can share this post!