ऑस्कर अवार्ड 2022 स्मिथ बेस्ट एक्टर, भारतीय डाक्यूमेंट्री राइटिंग विद फायर नहीं लिख सकी इतिहास….

विल स्मिथ

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर से आखिरकार दो साल बाद फिल्मकारों, फिल्म, कलाकारों को सम्मानित होने का मौका मिल ही गया। कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहे समारोह में बेस्ट एक्टर का खिताब विल स्मिथ ने जीत लिया है तो भारत के लिए निराशाजनक खबर यह है कि नॉमिनेशन में शामिल एकमात्र डाक्यूमेंट्री राइटिंग विद फायर  के जरिए भारत के अवार्ड जीतने का सपना चूर चूर हो गया है। इसके अलावा ड्राइव माय कार को बेस्ट फीचर फिल्म का ऑस्कर अवार्ड मिला है और ड्यून ने 6 ऑस्कर जीतकर तहलका मचा दिया है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर पुरस्कार जीतने से चूक गई है। समर ऑफ सोल ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। फिल्म किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड लेते हुए वे मंच पर रो पड़े, उन्होंने आंसू पोंछते हुए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया। विल स्मिथ ने कॉमेडयिन क्रिस रॉक को मुक्का मारने के लिए माफी भी मांगी। विल स्मिथ का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। हालांकि, 2002 में अली और 2007 में द परसुइट ऑफ हैप्पीनेस के लिए वो बेस्टर एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट रहे थे। समारोह के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ क्षण का मौन रखा। फेमस डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूवे के निर्देशन में बनीं ड्यून फिल्म ने ऑस्कर में अबतक 6 कैटेगरी में पुरस्कार जीतते हुए बाजी मारी है। इस फिल्म को न सिर्फ सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट साउंड कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया। बल्किक्नदम ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में भी अपना नाम दर्ज कराया है।

Related Articles