
दिग्विजय चाहते आयुष्मान घोटाले की जांच सीबीआई करे
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चाहते हैं कि मप्र में हुए आयुष्मान घोटाले की जांच सीबीआई करे। इसके लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने मप्र में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में व्यापक स्तर पर सैकड़ों करोड़ों का भ्रष्टाचार होने की शिकायत की है। इस संबंध में शासन द्वारा विधानसभा सचिवालय से पूछे गये प्रश्न की गलत जानकारी प्रस्तुत की गई है। उन्होंने सीएम से आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश में हो रहे अरबों रुपए के घोटाले एवं विस में पूछे गए प्रश्न की गलत जानकारी प्रस्तुत करने के प्रकरण में सीबीआई से जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस सरकार बनने पर खत्म होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दावा किया है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुलिस कमिश्नर प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने इस प्रणाली पर कई गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लागू होने के बाद अपराध बढ़े हैं। यह सिर्फ पैसे का दुरुपयोग है। भोपाल व इंदौर में इसके लागू होने के बाद भी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि घटनाएं बढ़ रही हैं। यह सिस्टम सिर्फ चापलूसों के महिमामंडन के लिए लागू किया गया था। डॉ. सिंह ने मुरैना में हुई हत्याओं को पुलिस की नाकामी बताते हुए हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से लगातार क्षेत्र में चर्चा चल रही थी कि समझौता हो गया है, लेकिन कोई घटना घट सकती है। इसके बाद भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी। मुरैना कांड में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे साफ समझा जा सकता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा रही है।
कोठारी-मिश्रा बुलाए गए
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे व पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नाराजगी भी कई बार खुलकर सामने आ चुकी है। पार्टी नेतृत्व ने दोनों की नेताओं को भोपाल बुलाया है। बताते हैं कि उनकी मुलाकात भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराई जाएगी। पूर्व सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने भी अपनी नाराजगी को खुलकर बयां किया है। उनकी नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बताते हैं कि सीएम अथवा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल में उनसे मिलकर तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पच्चीस फीसदी विधायकों के टिकट काटेगी पार्टी
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इस बार भी पार्टी द्वारा 20 से 25 फीसदी विधायकों के टिकट काटे जाएंगे। हर बार चुनाव में पार्टी हाईकमान का प्रयास होता है कि 20 से 25 फीसदी नया नेतृत्व सामने आए , जिसकी वजह से निश्चित रूप से पुराने ड्रॉप होंगे। उनका कहना है कि प्रत्याशी की जीत की संभावना और पार्टी की गाइडलाइन से प्रत्याशी चयन होता है। पिछली बार मैंने भी चुनाव नहीं लड़ा पार्टी ने निर्णय कर लिया था और इसे सहज ही खिलाड़ी भावना से स्वीकार करना चाहिए। यह बात उनके द्वारा आगामी चुनाव में उम्र फैक्टर को लेकर पूछे गए सवाल के उत्तर में कही गई है।