पठान…बिहार से लेकर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में बवाल…कहीं थिएटर बंद कराए तो कहीं समर्थन में हुई आतिशबाजी…

पठान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। तमाम विवादों के बाद आखिरकार आज पठान फिल्म रिलीज हो ही गयी……. बिहार से लेकर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में जहां इस फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा है तो कई राज्यों में शाहरुख खान और उनकी फिल्म को चाहने वालों ने सिर आंखो पर बिठाया है। एडवांस में बिक चुके साढ़े 5 लाख टिकट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि पठान का सुपर हिट होना तय है। आईए बताते हैं पूरे देश में पठान को लेकर क्या क्या हलचल रही। 
पटना में छात्रों ने जलाए पठान के पोस्टर्स
पठान’ फिल्म के विरोध में  प्रदर्शन के दौरान हंगामा.  विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध किया. विरोध के बाद शो को रोका गया. पटना वेद विद्यालय के बाहर भी छात्रों और हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र और हिन्दू संगठन के लोगों ने ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर जलाए हैं. बिहार के कई जिले में भी पठान फिल्म का विरोध हो रहा है. विरोध करने वाले लोगों का आरोप है सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिशकी जा रही है.
बजरंग दल और हिंदू संगठनों का ग्वालियर में प्रदर्शन
देशभर के साथ ग्वालियर में भी आज शाहरुख खान की फिल्म पठान का जबरदस्त विरोध हो रहा है.  ग्वालियर शहर के तीन मल्टीप्लेक्स और तीन सिंगल स्क्रीन थिएटर में फिल्म पठान का प्रदर्शन हो रहा है. जिसको लेकर बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. ग्वालियर में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने डीडी मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स का घेराव किया. बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं ने  डीडी मॉल के सामने सड़क पर चक्का जाम कर दिया.पहले शो के बाद, बढ़ी पठान की स्क्रीनिंग, ऑडियंस का क्रेज देख एग्जीबिटर ने लिया फैसलापठान के पहले शो पर रिएक्शन देखने के बाद, एग्जीबिटर्स ने इसकी स्क्रीनिंग्स बढ़ाने का फैसला किया है. भारत में जहां पहले ये 5200 स्क्रींस पर देखी जा रही थी, इसमें 300 स्क्रीन की बढ़ोत्तरी हुई है. यानी अब इसे 5500 स्क्रींस पर देखा जा सकता है. पूरी दुनिया में इसे 8 हजार स्क्रींस पर देखा जा सकता है.
साल की पहली हिट मानी जा रही पठान, तरण आदर्श ने दिए साढ़े 4 स्टार
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पठान को साढ़े 4 स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. अपने रिव्यू में उन्होंने लिखा कि फिल्म में स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, गाने, कंटेंट और सरप्राइजेस हैं. शाहरुख ने दमदार वापसी की है. उन्होंने फिल्म को साल की पहली सुपरहिट फिल्म बताया है.
पुणे में सिनेमाघर के बाहर आतिशबाजी 
शाहरुख खान के फैंस ने पुणे के सिनेमाघर के बाहर आतिशबाजी की. लोग फिल्म का फर्स्ट शो देखने के लिए आए थे. फैंस हाथ में शाहरुख के पोस्टर्स लेकर आए. इसके अलावा कई लोग बैंड लेकर सिनेमाहॉल पहुंचे थे. फैंस ने बेशरम रंग विवाद पर भी कमेंट किया. एक फैन ने कहा, “रंग और विवाद से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम सब शाहरुख खान से प्यार करते हैं.”
मुंबई के वडाला में सिनेमाघर के बाहर पुलिस बल तैनात
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ नजर आ रही है. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा भी रखी गई है. फिल्म रिलीज से पहले विवादों में थी, ऐसे में किसी भी तरह से कोई कानून व्यवस्था खराब न हो, इसे लेकर पुलिस की सुरक्षा तैनात की गई है. मुंबई के वडाला के कार्निवाल सिनेमा के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया.
इंदौर में हिन्दू संगठनों का पठान ना चलने देने का ऐलान
इंदौर में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का विरोध शुरू हो गया है. इंदौर के सिनेमाघरों में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ‘सपना’ और ‘संगीता’ टॉकीज पर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हाथ मे डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे हैं. पुलिस बल तैनात है और सुबह 9 बजे का शो कैंसिल कराया गया हैहैदराबाद में सिनेमाघर के बाहर पठान सेलिब्रेट करते लोग
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ का क्रेज लोगों पर चढ़कर बोल रहा है. हैदराबाद में एक सिनेमाहॉल के बाहर लोग पठान को सेलिब्रेट करते हुए दिखे. सिनेमाहॉल के बाहर कई लोग ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए नजर आए.
आतंकियों से एक साथ लड़ते दिखे पठान और टाइगर
‘पठान’ में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो है. सिनेमाहॉल में बैठी ऑडियंस में कई लोगों ने ट्विटर पर सलमान के इस कैमियो की झलक दिखाई है. सलमान फिल्म में टाइगर के किरदार में हैं और ‘पठान’ को आतंकियों के चंगुल से बचाते हुए देख रहे हैं. दोनों ने साथ में एक्शन और फाइट कर रहे हैं. पीछे से ऑडियंस की सीटी और चीयर्स की आवाजें आ रही हैं.
पठान की स्क्रीनिंग में आया किसी का भाई किसी की जान का टीजर
शाहरुख खान की ‘पठान’ की स्क्रीनिंग में सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर अटैच किया. ऑडियंस ने ट्विटर पर इस टीजर को शेयर किया है. टीजर में सलमान का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है. टीजर में सलमान और पूजा हेगड़े के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली.
सिंगर विशाल ददलानी ने देखी पठान, सिनेमा हॉल से दिखाई फिल्म की झलक
सिंगर विशाल ददलानी ने पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा है. उन्होंने फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म का टाइटल और सर्टिफिकेट दिख रहा है. इसमें फिल्म की डुरेशन 146 मिनट 16 सेकंड है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह फिल्म से जुड़ी कोई तस्वीरें और वीडियोज शेयर न करें.
पठान के मेकर्स की पाइरेसी को लेकर ऑडियंस से अपील
‘पठान’ की पाइरेसी को रोकने के लिए इसके मेकर्स ने कड़ा कदम उठाया है. मेकर्स ने ऑडियंस से अपील है कि वह फिल्म का लीक न करें और किसी तरह क स्पॉइलर्स या वीडियो शेयर न करें. इसके अलावा, उन्होंने अपना एक ईमेल आईडी जारी किया है, जिसपर लोगों को पाइरेसी की शिकायत देने के लिए कहा है.
रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई पठान
‘पठान’ की 5 लाख से ज्यादा टिकटें एडवांस में बिक चुकी हैं. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ को फिल्मीजिला और फिल्म4वैप नाम की साइट पर लीक हुई है. इन दोनों साइट्स पर पठान ‘कैमरिप’ और ‘प्री-डीवीडी रिप’ के नाम से हैं.
शाहरुख खान की पठान की भारत में 5200 से स्क्रीनिंग्स
‘पठान’ की भारत में 5200 स्क्रीनिंग हो रही है. यह स्क्रीनिंग तमिल और तेलुगु वर्जन को मिलाकर है. वहीं, पूरी दुनिया में इसे 2500 स्क्रीनिंग हो रही है. भारत समेत पूरी दुनिया में 7700 स्क्रीनिंग्स पर शाहरुख खान की पठान को अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है.
डेंजरस मिशन पर है पठान, शाहरुख के नाम कैटरीना का मैसेज
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ‘टाइगर’ लुक की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरा दोस्त पठान एक डेंजरस मिशन पर है. यह देश की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है इसलिए आप इस से जुड़ा कुछ भी 
पठान ने एडवांस बुकिंग मामले में तोड़ा रिकॉर्ड
शाहरुख खान की ‘पठान’ पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसके एडवांस बुकिंग में 5.56 लाख टिकट बिके हैं. यह टिकट सिर्फ पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस जैसे नेशनल चैन मल्टीप्लेक्स की हैं.
पठान के खिलाफ बिहार में विरोध प्रदर्शन
पठान के खिलाफ बिहार के भागलपुर में प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी मेकर्स पर भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने एक सिनेमाघर के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर्स और बैनर को फाड़ दिया.लेकिन इस तूफान लाने वाली फिल्म के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बिहार के भागलपुर, मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर, उत्तर प्रदेश के अयोध्या समेत कई जगहों के सिनेमाघरों के बाहर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंदू संगठनों ने इंदौर में कई जगह पहला शो भी रद्द करवाया. ग्वालियर में चक्का जाम किया गया. वहीं, भागलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ‘पठान’ के पोस्टर्स और बैनर्स फाड़ें और उनमें आग लगा दी.शाहरुख खान की पठान पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसके एडवांस बुकिंग में 5.56 लाख टिकट बिके हैं. यह टिकट सिर्फ पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस जैसे नेशनल चैन मल्टीप्लेक्स की हैं. हालांकि, हिंदी डब वर्जन में ‘बाहुबली 2’ टॉप पर है.  ‘बाहुबली 2’ की एडवांस बुकिंग में 6.50 लाख बिके थे. जबकि ‘केजीएफ 2’ की 5.15 लाख एडवांस टिकट बुकिंग हुई थी.
‘पठान’ का 250 करोड़ रुपए का बजट
बता दें कि, ‘पठान’ यशराज फिल्म्स की एक बड़े बजट की फिल्म है. यह फिल्म 250 करोड़ रुपए में बनी है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. जबकि दीपिका पादुकोण को फिल्म के लिए 15 करोड़ और जॉन अब्राहम को 20 करोड़ रुपए फीस मिली है. वहीं, सलमान खान का कैमियो है. मेकर्स सलमान को एक बड़ी रकम ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया।

Related Articles