रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
करण कुंद्रा और तेजस्वी ने किया विवाह…फोटो हो रही वायरल…
अभिनेता करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की एक वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। ये फोटो फेक है और फैन ने एडिट की है, हालांकि फैन्स चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द ये सच हो जाए और करण- तेजस्वी शादी के बंधन में बंध जाएं। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को फैन्स प्यार से तेजरन कहते हैं। करण- तेजस्वी के फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। करण और तेजस्वी बीते लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं और फैन्स चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाएं। इस बीच तेजस्वी और करण की एक वेडिंग फोटो वायरल हो रही है, हालांकि ये एडिटिड फोटो है। बता दें कि करण और तेजस्वी ने शादी नहीं की है, बल्कि ये फोटो फैन एडिट है। याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले करण कुंद्रा ने शादी की खबरों पर रिएक्ट किया था। करण से तेजस्वी के साथ शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा कि हम कुछ नहीं छिपाते हैं। हम अभी रिलेशनशिप में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। रही बात शादी की तो मैडम के पास टाइम कहां है। हर इंटरव्यू में वह मेरे ऊपर फेंक देती हैं और अब मैं उस पर डाल दूंगा। फनी बात ये है कि हमारे पैरेंट्स एक-दूसरे से ज्यादा मिलते हैं। इतना तो हम एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं। हां लेकिन हम दोनों रिलेशनशिप को पूरा टाइम दे रहे हैं। बता दें कि करण कुंद्रा के अलावा तेजस्वी से भी इस बारे में पूछा गया था। तेजस्वी से जब इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, श्हम काम पर फोकस कर रहे हैं। हमारे पास अभी इस बारे में बात करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है और ये सब चीजें कॉल पर डिस्कस नहीं कर सकते। हमें समय निकालना होगा इन सबके बारे में बात करने से पहले। करण ने सबसे कहा कि हम मार्च में शादी करेंगे। मार्च खत्म हो गया है और लोग अब पूछ रहे हैं कि शादी क्यों नहीं कर रहे। इसका बस चले तो ये तुरंत कर ले। लेकिन अभी तक उसने शादी को लेकर कुछ पूछा ही नहीं तो मैं उसे टॉन्ट मारती रहती हूं। इस बातचीत के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर उड़ती अफवाहों पर भी रिएक्ट किया था। तेजस्वी ने शादी को लेकर उड़ती अफवाहों को लेकर कहा था, सारी पॉजिटिव अफवाहें शादी और रोका की मुझे पसंद है। ये फनी है। मैं क्यों बताऊं कि कब रोका है कब हम शादी की तैयारी कर रहे हैं। वो हमारे बीच की बात है। लेकिन दिमाग में चलता है कि ये कितना क्यूट है। वहीं जो नेगेटिव खबरें होती हैं उन पर मैं ध्यान नहीं देती। बता दें कि तेजस्वी और करण की शादी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तो क्या बुद्धू बक्से से गुम होने वाला है गुम है किसी के प्यार में…….?
स्टार प्लस का चर्चित टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में किसी ना किसी वजह से लगातार चर्चा में बना ही रहता है। कभी सीरियल में कोई नया ट्विस्ट आ जाता है तो कभी सेट पर कलाकार धमाल मचाते हुए नजर आ जाते हैं। वहीं बीते दिनों यह सीरियल सम्राट की मौत की वजह से चर्चा में बना हुआ था। सीरियल की रेटिंग में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं और इस बीच सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि दिन में ही डायरेक्टर ने लोगों को घर जाने के लिए बोल दिया। दरअसल मौका था शो की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह के जन्मदिन का। बीते रविवार को आयशा सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया है। आयशा स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई चौहान का रोल अदा करती हैं। कम समय में ही आयशा सिंह ने इस रोल की बदौलत लाखों-करोड़ों दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। सीरियल की टीम के साथ भी आयशा सिंह की गजब की बॉन्डिंग दिखती है। बीते 19 जून को गुम है किसी के प्यार में के सेट पर स्टारकास्ट से लेकर क्रू मेंबर्स ने मिलकर आयशा सिंह का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। दिन में शूटिंग पूरी करके सभी लोगों ने आयशा सिंह के दिन को खास बनाने की तैयारी की। इस दौरान नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा समेत कई लोग आयशा सिंह के लिए बर्थडे का केक लेकर आए। सीरियल के डायरेक्टर और पूरी टीम से मिले सरप्राइज को देखकर आयशा सिंह भी खुशी से फूली नहीं समा रही थीं। इस दौरान का एक वीडियो आयशा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में सभी लोग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में सीरियल के डायरेक्टर बार-बार पैकअप कहते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि सई का बर्थडे है इसलिए पैकअप…।
शिवांगी को कहां लगे 440 वोल्ट के झटके…. निकल गयी चीख…
खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बार रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही है। 12वें सीजन को लॉन्च करने से पहले मेकर्स एक के बाद एक इसके प्रोमो रिलीज करते जा रहे हैं। सृति झा और रुबीना दिलैक के प्रोमो रिलीज करने के बाद अब मेकर्स ने शिवांगी जोशी की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस शो के नए प्रोमो में नजर आ रही हैं और उनका अंदाज देखते ही बन रहा है लेकिन अगले ही पल बिजली के झटकों से उनकी चीखें ही निकल जाती हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो काफी हिट साबित हो रहा है। सामने आए प्रोमो में शिवांगी जोशी जोशीले अंदाज में एंट्री मारती है और चौखट पर रखे हुए कलश पर जोर से पैर मार देती हैं। इसके बाद वह एक बॉक्स में लेटकर रोहित शेट्टी के शो का खतरनाक स्टंट करती हुई दिख रही हैं। प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है और बालिका वधू फेम एक्ट्रेस रोते हुए अपने टास्क को पूरा करती हैं। बीते दिनों ही खबर आई है कि रोहित शेट्टी के शो का पहला एलिमिनेशन हो चुका है। शो से बाहर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि शिवांगी जोशी ही हैं। फिलहाल तो इस बात पर मुहर कुछ दिन बाद ही लगेगी क्योंकि प्रोडक्शन की ओर से इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इस खबर को सुनने के बाद शिवांगी जोशी के फैन्स काफी निराश हैं। वैसे रोहित शेट्टी शुरुआती दिनों में होने वाले एलिमिनेशन को रद्द कर देते हैं या फिर उस कंटेस्टेंट को वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में दोबारा लेकर आते हैं।