बुद्धू बक्से से/मौनी रॉय को मिली 4 डायमंड वाली रिंग….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

मौनी रॉय

मौनी रॉय को मिली 4 डायमंड वाली रिंग….
मौनी रॉय ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ शादी की। शादी की रस्में दो दिन तक गोवा में हुईं। उन्होंने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए। इस सेरेमनी में दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल रहे। मौनी और सूरज ने 14 फरवरी को अपना पहला वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट किया। अब मौका इतना खास है तो जाहिर है गिफ्ट भी खास होना चाहिए। सूरज ने मौनी को वैलेंटाइंस डे पर महंगा गिफ्ट दिया है। मौनी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपना गिफ्ट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। सूरज ने मौनी को वैलेंटाइंस डे पर सरप्राइज देने का फैसला किया और वैलेंटाइंस डे पर एक नहीं बल्कि 4 डायमंड रिंग गिफ्ट दीं। जाहिर है मौनी पति से ऐसा गिफ्ट पाकर बेहद खुश हुईं। उन्होंने अपनी खुशी फैन्स के साथ शेयर की। वैलेंटाइंस डे पर सूरज नाम्बियार ने रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी मौनी? यह एक सवाल था तुम्हारे पास कोई च्वॉइस नहीं है- हम शादीशुदा हैं। मैं तुमसे प्यार करता हूं।‘

तैयार रहिए…आज से फिर आ रही हैं एकता की तुलसी टीवी पर…
एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर और लॉन्ग टाइम रनिंग शोज में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी लोगों का पसंदीदा शो रहा है। इस शो में तुलसी वीरानी के किरदार से लेकर मिहिर वीरानी जैसे कई यादगार किरदार इस शो ने दिए। साल 2000 से लेकर 2008 तक इस शो ने लोगों के दिलों के साथ-साथ टीवी पर भी खूब राज किया और बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। इस शो में स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाया था। आज भी उनके किरदार की यादें लोगों के दिलों में ताजा हैं। 13 साल के बाद अब एक बार फिर से तुलसी वीरानी फैंस के दिलों पर राज करने के लिए लौट रही है। एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का एक प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने अपनी खुशी व्यक्त की। प्रोमो को शेयर करते हुए शो की निर्माता एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गई। आज जब भी मैं पीछे पलटकर देखती हूं, मुझे सब कुछ याद आ जाता है। वह हर पल मुझे याद आता है जिसकी वजह से इस शो को इतना ज्यादा प्यार मिला है। उसी प्यार के साथ जुड़िये इस सफर से दोबारा। एकता कपूर ने आगे फैंस को बताया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी बुधवार यानी कि 16 फरवरी से हर शाम को 5 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। एकता कपूर ने प्रोमो डालने के बाद अपने इस पोस्ट में अमर उपाध्याय, रोनित रॉय और स्मृति ईरानी को टैग करते हुए उनसे सवाल किया। एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, श्आप तीनो को ये प्रोमो देखने के बाद कैसा महसूस हो रहा है। आपको बता दें कि जहां एक तरफ स्मृति ईरानी लास्ट तक इस शो का हिस्सा बनी रहीं तो वहीं अमर उपाध्याय के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह रोनित रॉय ने मिहिर वीरानी बनकर एंट्री ली। इस प्रोमो को देखने के बाद सिर्फ एकता कपूर की ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों की यादें भी ताजा हो गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, श्एक ऐसा शो जिसे पूरा देश देखता थाश्। दूसरे यूजर ने लिखा, दोबारा मम्मी लोगों की डांट सुनवाओगेश्। अन्य यूजर ने लिखा, थैंक यू एकता कपूर, आपने शो से जुड़ी हुई यादें एक बार फिर से ताजा कर दी। इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। स्मृति ईरानी के अलावा इस शो में हितेन तेजवानी, जाया भट्टाचार्य, मौनी रॉय, मंदिरा बेदी, गौरी प्रधान सहित कई सितारें महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएं।

4 मार्च से ओटीटी पर देखिए जुगाड़िस्तान….
 नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के बाद पिछले साल एक और बड़े अमेरिकी ओटीटी प्लेयर लायंसगेट प्ले ने भारतीय ओटीटी कंटेंट स्पेस में दस्तक देते हुए अपना पहला इंडियन ओरिजिनल शो हिक्कअप्स एंड हुकअप्स रिलीज किया था। यह शो नवम्बर में प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया था और अब लायंसगेट प्ले अपने दूसरे इंडियन ओरिजिनल शो जुगाड़िस्तान के साथ तैयार है।  मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए इस शो की पहली झलक साझा की और बताया कि शो जल्द लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होने वाला है। यह युवाओं को टारगेट करके बनाया गया शो है, जिसमें सुमित व्यास, परमब्रत चटर्जी, अर्जुन माथुर और रुखसार ढिल्लों मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। शो की थीम प्यार, दोस्ती और राजनीति पर आधारित है। शो का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। सुमीत व्यास ने शो की पहली झलक करके लिखा- यह दुनिया है ना, यह सिर्फ जुगाड़ पे चलती है। चाहे पॉलिटिक्स हो या पढ़ाई, फ्रेंडशिप हो या रिलेशनशिप, हर काम के लिए यहां एक जुगाड़ चाहिए। शो 4 मार्च से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा। गाड़िस्तान में कॉलेज पॉलिटिक्स की डार्कर साइड पर फोकस किया गया है। शो की कहानी दिल्ली में स्थापित की गयी है। लायंसगेट प्ले पर फिलहाल अंग्रेजी टाइटल्स ही बड़ी संख्या में मौजूद हैं। लायंसगेट प्ले ने पिछले साल हिक्कअप्स एंड हुकअप्स के साथ इंडियन ओटीटी स्पेस में दस्तक दी थी। इस शो में लारा दत्ता, प्रतीक बब्बर और शिनोवा ने मुख्य किरदार निभाये थे। शो का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था। 

Related Articles