बिच्छू इंटरटेंमेंट/अंजुम फकीह ने शीजान के लिए लिखी स्पेशल कविता

  • रवि खरे
अंजुम फकीह

अंजुम फकीह ने शीजान के लिए लिखी स्पेशल कविता
कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की कंटेस्टेंट हैं। फिलहाल टीवी एक्ट्रेस साउथ अफ्रीका में इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान वे बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। वहीं अब अंजुम ने साउथ से खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट शीजान खान के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं साथ ही एक स्पेशल नोट भी लिखा है। अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम पर साउथ अफ्रीका में श शीजान खान के साथ मस्ती करते हुए अपनी कईं तस्वीरें शेयर की हैं।तस्वीरों में शीजान और अंजुम की खास बॉन्डिंग नजर आ रही हैं। वे एक दूसरे के साथ खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं। वहीं अंजुम ने शीजान के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कैप्शन में लिखा है, वह मेरे क्लैन का हिस्सा है। हां, एक अलग मां से जन्म लिया है। मुझे यकीन है कि डेस्टिनी का एक प्लान है, परवाह नहीं है अगर किसी और के द्वारा जज किया जाए। यह दोस्ती डिवाइन है, यह एक दशक हो गया है और मैं गर्व से कहती हूं कि मेरे लिए वह एक भाई से बढक़र है। वहीं अंजुम की इस पोस्ट पर शीजान खान की मां केहेक शान ने कमेंट करते हुए माशाल्लाह लिखा। शीजान की बहनों फलक और शफाक ने भी रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए। वहीं एक्टर के फैंस में से एक ने लिखा बाबा आप बस हैप्पी रहो।

मनोज की सिर्फ एक बंदा काफी है को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
बालीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है कोन्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बाद स्टैंडिंग ओवेशन मिला। एक्टर मनोज विशेष रूप से प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं। एक्टर ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दर्शकों से इस तरह का अद्भुत रिस्पॉन्स मिलना एक जबरदस्त अहसास है। जब हमारी फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं सभी का शुक्रगुजार हूं।फिल्म में दिखाया गया है कि एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और एक स्वयंभू संत की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा इच्छाशक्ति की जीत होती है और कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं होता। इसमें एक रेप सर्वाइवर की लड़ाई को दिखाया गया है।

जन्मों-जन्मों तक कटरीना के साथ रहूंगा: विक्की कौशल
जरा हट के, जरा बच के फिल्म का ट्रेलर जारी होने के दौरान एक्टर विक्की कौशल ने कहा कि वे जन्मों-जन्मों तक कैटरीना के साथ रहेंगे। इस समारोह में फिल्म के सितारे विक्की कौशल और सारा अली खान मीडिया से रू-ब-रू हुए थे। इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि कटरीना कैफ से भी ज्यादा अच्छी लड़की मिल जाए, तो क्या वो उन्हें डिवोर्स दे देंगे यह प्रश्न सुनकर विक्की हैरान रह गए। फिर उन्होंने खुद को संभालते हुए इस सवाल का जवाब दिया और कहा- सर शाम को घर भी जाना है। आप ऐसे टेढ़े सवाल पूछ रहे हो, बच्चा हूं अभी मुझे बड़ा तो होने दो। कैसे जवाब दूं इसका मैं इतना खतरनाक सवाल पूछा है आपने। विक्की कौशल ने हंसते हुए कहा, कुछ भी हो जाए मैं जन्मों-जन्मों तक कटरीना के साथ रहूँगा। गौरतलब है कि आगामी 2 जून को लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म जरा हट के, जरा बच के का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान नजर आएंगे। यह एक ऐसे युवा दम्पत्ति की कहानी है जो शादी के कुछ माह बाद ही अलग होना चाहता है। विक्की ने ये भी बताया कि कटरीना ने कई बार घर पर बार पीस सेटअप करने की डिमांड की है। विक्की ने कहा- घर के फर्नीचर को लेकर हमारी बातें होती रहती हैं।

अमृता ने मंदिर में गुपचुप तरीके से की थी शादी
एक्ट्रेस अमृता राव ने अपने पति आरजे अनमोल के साथ अपनी शादी के बारे में एक चौंकाने वाली बात साझा की है। कपल ऑफ थिंग्स के एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड पर, यह जोड़ी अपने फैंस को मुंबई से पुणे शहर की पुरानी यादों में ले गई, जहां उन्होंने नौ साल पहले कटराज के एक प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी। इस जोड़े ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी पर केवल 1,50,000 रुपये खर्च किए, जिसमें उनके वेडिंग आट्फिट्स, वेन्यू, ट्रेवल व अन्य खर्च शामिल थे। विवाह फेम एक्ट्रेस ने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि वह और अनमोल अपने खास अवसर के लिए डिजाइनर कपड़े पहनने के बजाय पारंपरिक कपड़े पहनना चाहते थे। उन्होंने केवल 3,000 रुपये की पारंपरिक ड्रेस खरीदी। शादी का वेन्यू महज 11 हजार रुपए में तय किया गया।

Related Articles