बिच्छू इंटरटेंमेंट/मुझे लगता था कि ऐसे मौके के लिए शाहरुख की तरह पुनर्जन्म लेना पड़ेगा

  • रवि खरे
 अदा शर्मा

मुझे लगता था कि ऐसे मौके के लिए शाहरुख की तरह पुनर्जन्म लेना पड़ेगा
विवादों में घिरी फिल्म द केरला स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने करियर को लेकर अपनी राय साझा की है। अदा शर्मा ने बताया है कि उन्हें अपनी हर फिल्म को लेकर ऐसा लगता है जैसे वो उनकी आखिरी फिल्म होगी और मुझे पता नहीं इसके बाद कोई और मौका मिलेगा भी या नहीं मिलेगा। अपने बीते हुए वक्त को याद करते हुए अदा ने पुनर्जन्म की बात तक कह डाली। अदा ने कहा कि पहले वो सोचती थीं कि क्या एक अच्छा मौका हासिल करने के लिए उन्हें वैसा पुनर्जन्म लेना पड़ेगा जैसा कि शाहरुख खान ने फिल्म ओम शांति ओम में लिया था। अदा ने कहा, मैं जब भी कोई फिल्म करती हूं तो सोचती हूं कि ये आखिरी है। पता नहीं अब दूसरा चांस मिलेगा या नहीं और कोई दोबारा मुझपर भरोसा करेगा या नहीं। लेकिन अब मुझे लगता है कि ऑडियंस के सपने मेरे लिए ज्यादा बड़े थे क्योंकि वो हमेशा कहते हैं कि अदा को ये या वो रोल करना चाहिए। अब ये सपने शायद सच हो रहे हैं। मैं बहुत खुश किस्मत हूं।

बेरहमी से पीटता था बॉयफ्रेंड, मुश्किल से जान छुड़ाकर भागी थीं…
फेमस एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रहीं। वह कई बार इस बारे में खुलकर बात करती नजर आती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि कैसे 14 महीने के रिलेशनशिप में उन्होंने कई तरह के फेज देखे। फ्लोरा सैनी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के नाम के पेज का वीडियो शेयर किया है और अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 20 साल की थीं, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। इसी दौरान उन्हें एक फेमस प्रोड्यूसर से प्यार हो गया था। उन्होंने जिस रिलेशनशिप के लिए अपना परिवार छोड़ा, वही आखिर में उनकी जान का दुश्मन बन गया था। फ्लोरा सैनी ने कहा, वह अब्यूसिव हो गया था। वह मेरे चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स पर घूंसा मारता था। उसने मेरा फोन छीन लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए फोर्स किया। वह मुझे किसी से भी बात नहीं करने देता था। एक शाम उसने मेरे पेट पर जोरदार घूंसा मारा और मैं वहां से भाग गई। मैं अपनी मां के साथ रहने लगी। कई महीनों के बाद मैं रिकवर हुई और अब मैं काम पर भी लौट चुकी हूं।

एक के बाद एक रिलेशनशिप में रहकर कभी खुद को समय नहीं दिया
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पिछली जिंदगी में बने रिलेशंस का खुलासा किया है। हालांकि, सक्सेस तक पहुंचने का उनका सफर बेहद मुश्किल रहा। वह कई अप और डाउन्स में से गुजरीं। इसी बीच अब प्रियंका ने सालों बाद अपने पिछले रिलेशनशिप्स को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने रिलेशनशिप के दौरान कभी खुद को समय नहीं दिया। काल हर डेडी पॉडकास्ट शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि रोमांटिक पार्टनर चुनने के लिए उनका कोई पैटर्न था इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं एक के बाद एक रिलेशनशिप में रही। मैंने सभी रिलेशनशिप में खुद को समय नहीं दिया। मैंने हमेशा उन एक्टर्स को डेट किया, जिनके साथ मैंने काम किया या फिर जिनसे मैं सेट पर मिली। मुझे इस बात का अंदाजा था कि रिश्ता कैसा होना चाहिए। मैं उसकी तलाश करती रही और उन लोगों को फिट करने की कोशिश करती रही, जो मेरी लाइफ में आए।

इलियाना डिक्रूज ने शेयर की बेबी बंप की फोटो
बर्फी की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं। उनके फैंस और करीबी दोस्तों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उनकी दोस्त तमन्ना भाटिया, अथिया शेट्टी, शिबानी दांडेकर, नरगिस फाखरी, मारिया गोरेट्टी और अन्य ने कमेंट सेक्शन में लवस्ट्रेक इमोजी सेंट किया। बेबी बंप की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए शिबानी अख्तर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि लव यू गर्ल सो हैप्पी फॉर यू। एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और सोफी चौधरी ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया। पिछले महीने इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

Related Articles