बिच्छू इंटरटेंमेंट/दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने किया गृह प्रवेश, परिवारवालों के साथ की पूजा-अर्चना

इशिता दत्ता
  • रवि खरे

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने किया… गृह प्रवेश परिवारवालों के साथ की पूजा-अर्चना
दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। बचे के दुनिया में आने से पहले कपल ने अपने नए घर का गृह प्रवेश किया है। सोमवार को इशिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो गृह प्रवेश की पूजा के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। इस खास दिन पर इशिता ने ग्रीन साड़ी पहनी , गोल्ड की ट्रेडिशनल ज्वेलरी, सिंदूर और गजरे अपने लुक को कंप्लीट किया। चर्चित वीडियो में एक्ट्रेस गृह प्रवेश पूजा के लिए तैयार हो रही हैं, इस दौरान वो अपनी आंखों में काजल और बालों में गजरा लगाती हैं। इसके बाद इशिता अपने सिर पर कलश लेकर घर में प्रवेश करती हैं और उसे रसोई के स्लैब पर स्वास्तिक चिन्ह पर रखती हैं। रस्म के बाद इशिता गृह प्रवेश पूजा के दौरान आरती करती हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नई शुरुआत। मेरे गृह प्रवेश के लिए यह खूबसूरत साड़ी पहनी थी।’

 टीवी शो मीत के सेट पर लगी आग, अभिनेत्री आशी सिंह ने दी जानकारी
चर्चित टीवी शो मीत: बदलेगी दुनिया की रीत से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। इस सीरियल के सेट पर आग लग गई। अचानक लगी आग से हर कोई हैरान है। आखिर सेट पर आग लगी कैसे, इस बारे में शो की एक्ट्रेस आशी सिंह ने जानकारी साझा की है। बता दें कि शो के मीरा रोड स्थित सेट पर आग लगी थी। एक्ट्रेस का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी।  बता दें कि आशी सिंह और शगुन पांडे इस शो में लीड रोल में हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सेट पर किसी कमरे के एयरकंडीशनर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसकी वजह से सेट पर आग लग गई। वह कमरा पूरी तरह से जल गया है। हालांकि, उसी कमरे में रखे कैमरे और अन्य उपकरणों को समय पर बाहर निकाल लिया गया था। की जा रही है जांच समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। आग लगने के चलते किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। इसके अलावा शॉर्ट सर्किट के मूल कारण का पता लगाने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है, जिससे कि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

कौन हैं एलीना खलीफेह, जिसने आईफा में सलमान खान को किया था प्रपोज?
साल 2023 का आईफा कई मायनों में यादगार रहा। किसी ने अपने लुक से सुर्खियां बटोरी तो किसी ने अवॉर्ड जीतकर लाइमलाइट में जगह बनाई। वहीं, अवॉर्ड फंक्शन में एक महिला ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, इसकी वजह थी, उनका भरी महफिल में हिंदी सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज करना। आइए आपको बताते हैं वह महिला कौन हैं और उनका हॉलीवुड में क्या रुतबा है। 26 मई 2023 को चर्चित अवॉर्ड फंक्शन इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स  अबू धाबी के यास आईलैंड में आयोजित हुआ था। इस दौरान जब सलमान खान मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे, तब एक रिपोर्टर ने उन्हें अपने प्यार का इजहार किया और शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसकी वजह से भाईजान शर्म से लाल हो गए थे। महिला ने सलमान खान के साथ बात करते हुए कहा था- मैं आपसे सिर्फ एक सवाल पूछने के लिए हॉलीवुड से आई हूं।

उर्फी जावेद ने पहनी टेडी बियर से बनी ड्रेस, देखकर खुशी से झूम उठेंगे बच्चे
सोशल मीडिया क्वनी उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने नए लुक के साथ सामने आई हैं। इस बार उर्फी का ड्रेसिंग सेंस देखकर बड़ों का तो पता नहीं, लेकिन बच्चे जरूर खुश होने वाले हैं। उर्फी जावेद लगभग हर दिन ही अपने लुक की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। अब तक उर्फी न जानें किन-किन चीजों से अपने लुक ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं। उनका हर वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है। इसी बीच एक बार फिर से उनका नया लुक इंटरनेट पर छा गया है। उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पहली बार उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। उर्फी ने इस बार अपने लिए जिस चीज की ड्रेस बनाई है, यकीनन उसे बच्चे काफी पसंद करने वाले हैं। उर्फी ने इस बार छोटे-छोटे क्यूट टेडी बियर से अपने लिए जैकेट तैयार की है, जो वाकई में काफी डिफरेंट लुक दे रहा है। इस जैकेट के साथ उर्फी ने अंदर एक येलो कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। वहीं, बालों को बन बनाकर उन्होंने स्टाइल दिया है।

Related Articles