- रवि खरे

जस्टिन और हैली बीबर ने उड़ाया रोजा का मजाक, भडक़ीं गौहर ने लगाई क्लास
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर ने हाल ही में रमजान के पवित्र महीने में रोजे रखने पर कमेंट्स किए हैं। जिसपर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान गुस्सा हो गई हैं। उन्होंने सिंगर और उनकी पत्नी पर भड़ास भी निकाली है। गौहर जस्टिन और उनकी पत्नी हैली को डंब यानी बेवकूफ कहा है। जस्टिन और हैली ने रमजान के दौरान रोजा रखने के कॉन्सेप्ट का हंसते हुए मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि रोजा रखने से शरीर को न्यूट्रिशन नहीं मिल पाता है। गौहर खान ने जस्टिन बीबर और हैली बीबर का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उनकी खिंचाई की। उन्होंने लिखा, ये साबित करता है कि वे कितने मूर्ख हैं। अगर उन्हें पता होता कि इसके पीछे का साइंस क्या है और इससे कितने हेल्थ बेनिफिट होते हैं! जस्टिन बीबर और हैली बीबर इसके बारे में जानें। हालांकि किसी के बारे में एक राय होना ठीक है! लेकिन इतने समझदार बनो कि किसी चीज को सही ढंग से सामने रख सको।
हां, मेरा सपना है निर्देशक बनने का लेकिन, उससे पहले मुझे नेट प्रैक्टिस खूब करनी है
फिल्म ‘सीता रामम’ से इसकी नायिका मृणाल ठाकुर ने भारतीय सिनेमा में जो कद हासिल किया है वह बिरले कलाकारों को ही हासिल होता है। छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अपनी दमक बिखेरने की उनकी यात्रा काफी रोशन रही है। सीता रामम मिलने में मुझे 10 साल लग गए। मैं चाहती हूं कि भारतीय सिनेमा की अभिनेत्रियों की जो सोच है, उसे बदलना चाहिए। काफी सारी ऐसी फिल्में हैं जिनमें लोग अपनी चहेती अभिनेत्रियों को देखना चाहते हैं। एक कलाकार होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि हर श्रेणी की फिल्में करूं। मुझे दोहराव पसंद नहीं है और दर्शकों को भी अब ये भाता नहीं है। मेरी तरफ से बस छोटी सी कोशिश यही रहती है कि हर बार कुछ अलग करूं। मेरे एक पारिवारिक मित्र मराठी चैनल में न्यूज़ एंकर हैं। उन्होंने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की जो रिपोर्टिंग की थी। उससे मैं बहुत ही प्रभावित थी। मुझे क्राइम रिपोर्टर बनना था। हकीकत में तो नहीं बन पाई लेकिन फिल्म बाटला हाउस में यही किरदार मिला तो अच्छा लगा।
इंफाल में फेमिना मिस इंडिया की सह-मेजबानी करेंगी भूमि
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं। एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक बेहतर मुकाम हासिल कर चुकीं हैं। भूमि को इस साल फेमिना मिस इंडिया 2023 पेजेंट की मेजबानी के लिए चुना गया है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 15 अप्रैल को होगा। इंफाल में मिस इंडिया प्रतियोगियों पर भूमि के व्यक्तित्व और सुंदरता का क्या असर होता है।यह देखना दिलचस्प होगा। प्रतिष्ठित ताज के लिए कुल 30 महिलाएं प्रतिस्पर्धा करेंगी और विजेता को मिस वर्ल्ड में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। अभिनेत्री को हाल ही में भारत में एसडीजी के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के पहले राष्ट्रीय अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।
6 महीने में ही दिल भर गया और पति मेरा दुश्मन बन गया
मनीषा कोइराला ने काफी लंबे वक्त के बाद फिल्मों में कमबैक किया है। 52 साल की उम्र में मनीषा कोइराला अकेले जीवन बिता रही हैं। मनीषा को फैंस का भरपूर प्यार मिला, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें अकेले ही रहना पड़ रहा है। मनीषा कोइराला की पर्सनल सफल नहीं रही। मनीषा ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों की बीच तलाक हो गया। अब मनीषा कोइराला ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मनीषा कोइराला ने साल 2010 में नेपाल के सम्राट दहल से शादी की थी। दोनों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में शादी की। शादी के वक्त किसी की ओर से कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद मनीषा कोइराला ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया।