बिच्छू इंटरटेंमेंट/एल्विश और उर्वशी के सॉन्ग के टीजर ने हिला दिया सिस्टम, मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज

– रवि खरे

एल्विश और उर्वशी के सॉन्ग के टीजर ने हिला दिया सिस्टम, मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी जीतने के बाद से एल्विश यादव इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ अपने नए सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एल्विश और उर्वशी के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो हम तो दीवाने के टीजर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ इसे कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज भी मिल गए हैं। एल्विश ने अपने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी संग अपने गाने का टीजर जारी करते हुए लिखा,  जन्मदिन हमारा, तोहफा आप सभी को, गाना आया है हमारा! वहीं नेटिजन्स के साथ-साथ सेलेब्स ने भी एल्विश-उर्वशी की जोड़ी की तारीफ की है। पूजा भट्ट ने एल्विश को अपना सपोर्ट दिया है और लिखा, ओह हो स्टार। वहीं उर्वशी रौतेला ने भी कमेंट मे लिखा, मेरे हीरो। रियलिटी शो स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ अपने अपकमिंग सॉन्ग के ट्रेलर से नेटिज़न्स का दिल जीत रहे हैं। आलम ये है हम तो दीवाने के टीजर ने रिलीज के कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड व्यूज हासिल कर लिए हैं। बात दें कि हम तो दीवाने के टीजर ने 10।5 घंटे में 2 मिलियन ये ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड बना लिया है।

पहले नहीं देखा होगा कृतिका कामरा का ये अवतार, होनहार अभिनेत्री हैं एक्ट्रेस
अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज बम्बई मेरी जान धमाकेदार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। ट्रेलर में सिर्फ केके या फिर अविनाश ने ही नहीं, बल्कि एक और अदाकारा ने सभी का ध्यान खींचा। ये अभिनेत्री हैं कृतिका कामरा। टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी काबिलियत साबित कर चुकीं कृतिका कामरा एक होनहार अभिनेत्री हैं, जो हर किरदार में ढलना जानती हैं। पहली बार वह बम्बई मेरी जान में नेगेटिव भूमिका निभा रही हैं। वह सीरीज में हबीबा बनी हैं। ट्रेलर के आखिर में चंद मिनटों में ही कृतिका ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। लोग उनके बारे में और जानने के लिए बेताब हैं। अब खुद कृतिका ने अपने किरदार की सारी परतें खोली हैं और बताया है कि उनका रोल अपने आप में एक एल्फा (नेतृत्व करने वाला) है।

इत्ती-सी हंसी से परदेस की गंगा बनी थीं महिमा, परिवार के लिए दांव पर लगा चुकीं करियर
3 सितंबर 1973 के दिन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मी महिमा चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसके चलते उन्होंने कई म्यूजिक चैनलों में बतौर वीजे काम किया था। महिमा चौधरी ने फिल्म परदेस में कुसुम गंगा का किरदार निभाकर बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह डायरेक्टर सुभाष घई की पहली पसंद नहीं थीं। यह बात सुभाष घई ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। महिमा चौधरी सिनेमा की दुनिया की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने परिवार के लिए करियर को कुर्बान कर दिया। दरअसल, उन्होंने साल 2006 के दौरान बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, जो महज सात साल बाद यानी 2013 में टूट गई। दोनों की एक बेटी एरियाना चौधरी है, जो महिमा के साथ ही रहती हैं। बॉबी मुखर्जी से अलग होने के बाद बेटी की परवरिश के लिए महिमा ने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था। उन्होंने फिल्मों से ज्यादा तवज्जो अपनी बेटी को दी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग के दौरान महिमा चौधरी का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। उस वक्त तो उन्हें ऐसा लगा था कि जैसे उनकी जान जाने वाली है। 

Related Articles