बुद्धू बक्से से/अर्चना पूरन सिंह… अब तो तुम्हारी सीट पक्की है…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह …. अब तो तुम्हारी सीट पक्की है……
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोड रेज केस में सुप्रीम कोर्ट से एक साल की सजा सुनाई गई है। सिद्धू कभी द कपिल शर्मा शो में बैठकर ठहाके भी लगाते थे, जिनके बाद इस सीट पर अर्चना पूरन सिंह ने कब्जा जमा लिया। शो में अक्सर कलाकार अर्चना को सिद्धू की वापसी को लेकर छेड़ते हैं। पर सिद्धू के जेल जाते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। अर्चना पूरन सिंह को लेकर कुछ ट्वीट्स धड़ल्ले से वायरल होना शुरू हो गए। यूजर्स बोले- समझो अब तो आपकी सीट पक्की हो ही गई। पंजाब विधानसभा चुनावों में नवजोत सिंह सिद्धू की करारी हार के बाद लोगों ने ट्विटर पर अर्चना को आगाह करना शुरू कर दिया था। यूजर्स ने कहा कि अब अर्चना की सीट गई, चुनाव हारने के बाद सिद्धू आएंगे और द कपिल शर्मा शो में अपनी सीट पर वापस काबिज हो जाएंगे। तो वहीं सिद्धू के जेल जाते ही लोगों ने अर्चना को राहत की सांस लेते की सलाह दी है। हर बार की तरह इस बार भी अर्चना पूरन सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर  मीम्स की  बाढ़ आ गई है।  फिलहाल द कपिल शर्मा शो ने ब्रेक लिया है, कपिल अपनी पूरी टीम के साथ अमेरिका और कनाडा में शो करने जा रहे हैं। सोनी पर इस शो के बंद होने के बाद अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन का नया शो इंडियाज लाफ्टर चौलेंज टेलिकास्ट होगा। इस नए शो का प्रोमो भी लोगों के सामने आया है। कपिल अपनी टीम के साथ दो महीने बाद वापस लौटेंगे, तब पता चलेगा कि द कपिल शर्मा शो फिर से शुरू होगा कि नहीं। बता दें कि 19 मई गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने साल 1988 के रोड रेज मामले में फैसला सुनाया। अदालत ने नवजोत सिंह सिद्धू को 323प्च्ब् यानी चोट पहुंचाने के आरोप में एक साल कैद की सजा सुनाई। शुक्रवार को सिद्धू को एक और झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव पिटिशन पर तत्काल सुनवाई करने पर इनकार कर दिया और उन्हें जेल जाना पड़ा।

तारक मेहता के शैलेश की रोजाना फीस एक लाख रुपए……
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लेखक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा की एक्टिंग और कविताओं को सभी पसंद करते हैं। पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि शैलेश शो छोड़ रहे हैं। इस बात से फैंस काफी परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं। इसी बीच लोग शैलेश लोढ़ा के बारे में काफी कुछ सर्च कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं। एक्टर असल जिंदगी में भी एक राइटर हैं और उनकी एक एपिसोड की फीस लाखों में होती है। सिर्फ यही नहीं शैलेश की नेट वर्थ करोड़ों में हैं और उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन हैं। शैलेश लोढ़ा कवि सम्मेलन वाह क्या बात है किया करते थे। इसी इवेंट में उनकी मुलाकात शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से हुई थी। असित ने उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने का ऑफर दे डाला। शैलेश ने तुरंत हामी भर दी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए। लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। शैलेश लोढ़ा शो में अहम किरदार निभाते हैं। शो में तारक मेहता की सीख और जेठालाल की दोस्ती को लोग काफी पसंद करते हैं। शैलेश लोढ़ा हर एक एपिसोड के 1 लाख रुपये तक फीस चार्ज करते हैं। तो वहीं जेठालाल यानी दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपये फीस लेते हैं। शैलेश लोढ़ा महीने भर में लाखों कमाते हैं। इसके अलावा एक्टर कवि सम्मेलन वगैरह भी करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की कुल संपत्ति 3 करोड़ की है। एक्टर मुंबई में अपनी पत्नी स्वाति और बेटी स्वरा के साथ रहते हैं। शैलेश लोढ़ा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भले ही काफी साधारण व्यक्ति की भूमिका में हैं लेकिन असल जिंदगी में एक्टर महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं। शैलेश लोढ़ा के पास ऑडी मर्सिडीज की  बेंज ई350 डी जैसी शानदार गाड़ियां हैं।

फिर रुला दिया सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैंस को…..
बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने उनकी फैमिली, फैंस और दोस्तों को हिलाकर रख दिया था। सिद्धार्थ की मौत को आज करीब 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। आज भी सिद्धार्थ की मौत के सदामे से उनके फैंस और परिवार उबर नहीं पा रहा है। बीच बीच में सिद्धार्थ से जुड़ी यादें उनके फैंस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वहीं अब इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के महीनों बाद उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में सिद्धार्थ को देखकर उनके फैंस फिर से इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के इस गाने के बोल हैं- जीना जरूरी है। इस गाने में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विशाल कोटियान भी नजर आए। वीडियो में विशाल, सिद्धार्थ शुक्ला के भाई के रोल में दिख रहे हैं। इस गाने में फैंस को सबसे ज्यादा इमोशनल कर रहा है वो ये है कि गाने के वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर पर हार चढ़ा हुआ दिखाया गया है। वहीं अब गाने की बात करें तो इसमें एक छोटी सी लव स्टोरी दिखाई गई है जो कि अधूरी रह जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला, गाने में एक लड़की (दीपिका त्रिपाठी) से प्यार करते हैं लेकिन ये प्यार अधूरा रह जाता है। वहीं विशाल इस बात से अंजान कि वो जिससे प्यार कर बैठे हैं वो कभी उनके बड़े भाई याी सिद्धार्थ से प्यार करती थी। इस गाने को देखकर फैंस के आंखे एक बार फिर से नम हो गई हैं। वहीं श्जीना जरूरी हैश् गाना कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Related Articles