- रवि खरे
पैपराजी से परेशान हुईं आलिया भट्ट, शादी से पहले उठाया ये बड़ा कदम
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों की शादी में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस बीच आलिया ने खुद को घर में बंद कर लिया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की ज्यादा से ज्यादा चीजें सीक्रेट ही रखना चाहते हैं। यहां तक की शादी की तैयारियां भी गुपचुप तरीके से चल रही हैं। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के आधार पर बताया कि जुहू में हर जगह फोटोग्राफर हैं। शादी से जुड़े सवालों से बचने के लिए आलिया ने पैपराजी से पूरी तरह दूर रहने का फैसला किया है। उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया है। अब वह शादी होने तक पैपराजी से दूर ही रहेंगी। रणबीर और आलिया की वेडिंग डेट को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में शादी की तारीख अलग-अलग बताई जा रही है, लेकिन हाल ही में आलिया के अंकल ने शादी की डेट कंफर्म कर दी है।
टॉपलेस होने के बाद पूनम का एक और कारनामा, कंटेस्टेंट को किया किस
कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है। हालांकि, सबसे ज्यादा पूनम पांडे ही चर्चा में रहती हैं। वह शो में अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसमें वह सुर्खियों में आ जाती हैं। इस बार तो उन्होंने कैमरे के सामने शिवम शर्मा को किस कर लिया है। दरअसल, शो में पूनम और शिवम एक-दूसरे के साथ मजाक कर रहे थे। शिवम, पूनम के पास जाकर कहते हैं, मैं कितना खुशनसीब हूं कि मैं आपके पास बैठ रहा हूं। फिर वह पूनम को किस करने के लिए कहते हैं। शिवम की बात मानकर पूनम उनके गाल पर किस कर देती हैं। पूनम के किस करने के बाद शिवम थोड़े हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि, ‘आज मैं गाल नहीं धोने वाला हूं। मैं महंगा आदमी हो गया, हमारा रेट बढ़ गया है। सब जलेंगे अब मुझसे’। इससे पहले पूनम ने शो में अपनी टी-शर्ट उतारकर बवाल मचा दिया था। उन्होंने चार्जशीट से बचने के लिए अपने फैन्स से कहा था कि अगर उन्हें जमकर वोट्स मिले, तो वह टॉपलेस हो जाएंगी।
इस फिल्म से बॉलीवुड में छा गई थीं आयशा टाकिया
आयशा टाकिया याद हैं? अरे वही वांटेड में सलमान खान की हीरोइन। आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। आयशा टाकिया ने अपने करियर में वांटेड, शादी से पहले, दिल मांगे मोर जैसी सफल फिल्में कीं। 10 अप्रैल 1985 को जन्मी आयशा ने ‘सोचा न था’, ‘डोर’, ‘नो स्मोकिंग’ जैसी गंभीर फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें इन फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई। अब वह फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं और बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है। आयशा टाकिया ने महज 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। मॉडलिंग की वजह से उनको मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक के एल्बम सांग मेरी चुनर उड़-उड़ जाए में ब्रेक मिला था।
कंगना रनौत ने मुनव्वर फारुकी को जमकर लताड़ा
कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ में कैदियों का एक और हफ्ता पूरा हुआ और वीकेंड पर बॉलीवुड क्वीन सभी का हिसाब करने एक बार फिर आईं। जजमेंट डे पर कंगना रनौत मुनव्वर फारुकी से काफी डिसअपॉइंटेड नजर आईं और उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को भी उनके ढुलमुल रवैये के लिए लताड़ा। कंगना रनौत ने इन खिलाड़ियों के एटिट्यूड पर सवाल उठाते हुए याद किया कि कैसे उन्होंने भी टूटे हुए पैर के बावजूद शूटिंग की थी। कंगना रनौत ने मुनव्वर फारुकी से सवाल किया कि आखिर क्यों वह पूरे वक्त ‘लॉकअप’ की जेल में पड़े रहते हैं और शायद ही कभी एक्टिव नजर आते हैं। कंगना रनौत इस बात से काफी असंतुष्ट नजर आईं कि कैसे मुनव्वर गेम में पार्टिसिपेट नहीं कर रहे हैं। लॉकअप की होस्ट कंगना रनौत ने कहा कि कैदियों को इस बात की आदत हो चुकी है कि वो खुद को बीमार दिखाते रहते हैं, जो कि वह असल में हैं नहीं।