बिच्छू इंटरटेंमेंट/मेरी बोटा बोम्मा.. मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं जेल में कैद ठग ने जैकलीन को खत में लिखीं ये बातें

  • रवि खरे
जैकलीन फर्नांडिस

मेरी बोटा बोम्मा.. मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं जेल में कैद ठग ने जैकलीन को खत में लिखीं ये बातें
सुकेश ने लिखा, मेरी बोम्मा (गुड़िया), मैं अपने बर्थडे के इस दिन आपको बहुत याद कर रहा हूं, मुझे आपकी बहुत याद आती है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए आपका प्यार कभी खत्म नहीं होगा, यह मेरे लिए सबसे ऊपर है। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में कैद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को अपने बर्थडे पर एक खत लिखा है। इस खत में जैकलीन को उसने माई बेबी बताते हुए लिखा कि वह उसे इस दिन बहुत याद करता है और उसके लिए उसका प्यार कभी खत्म नहीं होगा। सुकेश ने लिखा, उनके लिए जो मायने रखता है वह उनके दिल में है, वह बहुत सुंदर है और उन्हें सबूत की जरूरत नहीं है। आगे उसने लिखा, लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं। तुम्हें पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं, मेरी बोटा बोम्मा। चंद्रशेखर ने कहा कि जैकलीन और उनका प्यार सबसे बड़ा तोहफा है, जो जिंदगी में सबसे अनमोल है।

खुशी कपूर के हाथ लगी बड़ी फिल्म! इस सुपरस्टार के बेटे संग लड़ाएंगी इश्क
खुशी कपूर ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन ये हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। ये सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती है अब इन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि खुशी के हाथों एक बड़ी फिल्म लगी है। कुछ स्टार किड्स ऐसे होते हैं जिन्होंने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन वो सुर्खियों में अक्सर बने रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं खुशी कपूर। खुशी ने अभी फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इनसे जुड़ा कोई भी अपडेट जानने को फैंस बरकरार रहते हैं। अब खबर आ रही है कि खुशी के हाथ बड़ी फिल्म लगी है। बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर  भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर आग बबूला हुईं उर्वशी, बोलीं- आपको सिर्फ टीआरपी चाहिए
उर्वशी रौतेला अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, उनके चर्चा में रहने की वजह उनके काम और अभिनय से ज्यादा क्रिकेटर ऋषभ पंत होते हैं। आए दिन उनका नाम ऋषभ से जोड़ा जाता है। दरअसल, एक रिपोर्टर ने एक्ट्रेस से पूछा, आपने ऋषभ पंत की सलामती के लिए दुआ की थी… रिपोर्टर का सवाल पूरा भी नहीं हुआ कि उर्वशी ने कह दिया, आपको क्या चाहिए? टीआरपी, टीआरपी, टीआरपी.. और यह मैं होने नहीं दूंगी। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इस दौरान उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

सामंथा ने क्यों ठुकराया था शाकुंतलम का ऑफर, बताया- फिर कैसे हुई इसके लिए तैयार
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी अपकमिंग मल्टी लैंग्वेज में रिलीज हो रही शाकुंतलम की रिलीज के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा किया था। सामंथा ने इसकी वजह भी बताई है। सामंथा ने बताया कि वे काफी लंबे वक्त से इसी पशोपेश में है कि वे इस किरदार के साथ जस्टिस कर पाईं हैं या नहीं।  शाकुंतलम में, सामंथा ने मेनका और विश्वामित्र की बेटी शकुंतला की मुख्य भूमिका निभाई है। गुनशेखर द्वारा निर्मित और निर्देशित यह फिल्म 14 अप्रैल को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। यह प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुनशेखर के साथ सामंथा की पहला सपोर्ट है। एक इंटरव्यू में, सामंथा ने इस बारे में खुलासा किया कि उन्होंने शाकुंतलम में काम करने के प्रस्ताव को शुरू में क्यों ठुकरा दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि शकुंतला से कई मायनों में अलग तरह का किरदार है।
शकुंतला ऐतिहासिक, बेहद पवित्र, मासूम और गरिमा का प्रतीक है। 

Related Articles