बुद्धू बक्से से/हर हर शंभू गाने वाली फरमानी दिखेंगी बिग बॉस में……?

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

 फरमानी नाज

हर हर शंभू गाने वाली फरमानी दिखेंगी बिग बॉस में……?
‘हर हर शंभू’  गाकर विवादों में फंसी फरमानी नाज को कल तक भले लोग नाम से नहीं जानते होंगे. लेकिन भगवान शिव का ये भजन गाने के बाद वह जिस तरह से विवादों में फंसी और सुर्खियों में आईं, उसके बाद लोग उन्हें जानने लगे हैं. विवादों में फंसने के बाद सिंगर की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है और फरमानी की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें सलमान खान  का सबसे हिट शो ‘बिग बॉस 16’ (ऑफर हुआ है. शिव भजन ‘हर हर शंभू’ फरमानी नाज ने गाया जो काफी वायरल हुआ. इस भजन को लेकर उन्हें लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. खबर हैं कि इस बार ‘बिग बॉस 16’ में फरमानी की आवाज गूंज सकती है. फरमानी के भाई फरमान ने जानकारी दी है. फरमान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी बहन (फरमानी नाज) को सलमान खान का शो बिग बॉस 16 जरूर ऑफर हुआ है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस शो में जाने का कोई फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि वह शो को पहले देख चुकी है और वह उनमें से नहीं है जो लड़ाई-झगड़ा करें, इसलिए शो को लेकर कोई फैसला ले ही नहीं पा रही है. फरमानी के भाई ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, सपना चौधरी समेत कई कंटेस्टेंट्स के साथ हुए बुरे व्यवहार को देखते हुए वह शो को लेकर काफी कंफ्यूज हो रही हैं. फरमानी का मानना है कि रियलिटी शो में कोई किसी की मदद नहीं करता है. इसलिए वो इससे काफी डरी हुई हैं. इस दौरान उन्होंने फतवे पर भी बात की. फरमान ने बताया कि फरमानी के खिलाफ कोई फतवा जारी नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा- उनकी बहन मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म नहीं अपना रही हैं. ये सभी बातें पूरी तरह से झूठी है. आपको बता दें कि फरमानी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में साल 2021 में नजर आ चुकी हैं. शो पर उन्होंने अपने भाई के साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी. फरमानी की आवाज को जजेस ने भी पसंद किया था लेकिन उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला, घर की परेशानियों को वजह से उन्होंने आगे न जाने का फैसला किया।

कपिल शर्मा वापस आ रहे हैं….
टीवी शो कपिल शर्मा शो काफी समय से नहीं आ रहा है। कपिल, विदेश में परफॉर्म करने गए हैं। उनके साथ शो की पूरी टीम गई है इसलिए शो को वहीं बंद करना पड़ा। हालांकि उसकी जगह चैनल पर इंडिया लाफ्टर चैलेंज आ रहा है जिसे अर्चना पूरण सिंह और शेखर सुमन जज कर रहे हैं। शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि कपिल शर्मा शो जितना उसे पसंद नहीं किया जा रहा है। अब कपिल के शो का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है। शो अब वापस आ रहा है और दिलचस्प बात तो है कि इस बार शो में नए चेहरे नजर आएंगे। कपिल की टीम की तरफ से इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की गई है। सोशल मीडिया पर लिखा गया है, भारत का मोस्ट पॉपुलर शो कपिल शर्मा शो वापस आ रहा है और अब इस परिवार में नए सदस्य भी शामिल होंगे। इसका मतलब की अगर आपको भी इस शो में अपनी कॉमेडी के स्क्लिस दिखाने हैं तो इस शो के लिए ऑडिशन दे सकते हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर फैंस तो कमेंट करके रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि सुनील ग्रोवर को शो में वापस बुलाया दाए। वैसे बता दें कि इंडिया लाफ्टर चैलेंज में सुनील ग्रोवर आ रहे हैं। वह शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार में ही सबको हंसा रहे हैं। हाल ही में सुनील से शो में वापसी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था, मैं ये खुद के लिए करना चाहता हूं। मुझे सालों बाद डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर मजा आया। वो सिर्फ एक एपिसोड के लिए था बस और मुझे बहुत अच्छा लगा। बता दें कि सुनील ने साल 2017 में शो छोड़ दिया था जब कपिल से उनकी फ्लाइट में लड़ाई हो गई थी। सुनील के बाद और भी कुछ कॉमेडियन ने शो छोड़ दिया था। हालांकि बाद में सुनील और कपिल के बीच सब सही हो गया। दोनों एक-दूसरे को विश करते रहते हैं। लेकिन शो पर वापसी से उन्होंने मना कर दिया। कपिल के अलावा शो के मेकर्स ने कई बार कोशिश की सुनील को वापस लाने की, लेकिन कॉमेडियन ने हमेशा इस ऑफर को मना किया।

हैप्पी बर्थडे दीपिका कक्कड़…शोएब से निकाह कर बन गयीं थी फैजा…
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त को हुआ था और आज एक्ट्रेस अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका कक्कड़ का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है जो एक ओर अपनी सादगी और खूबसूरती से दिल जीत लेती हैं तो दूसरी ओर उनकी जोरदार एक्टिंग के लिए वो वाहवाही लूटती हैं। दीपिका कक्कड़ अक्सर पति शोएब इब्राहिम संग सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियोज पोस्ट करती हैं, जो वायरल होते हैं। बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं दीपिका कक्कड़ से जुड़ी कुछ बातें…. दीपिका का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ था। दीपिका ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जेट एयरवेज संग करीब 3 साल तक बतौर एयर होस्टेस काम किया। हालांकि बाद में हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में हाथ आजमाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका बैक पेन (पीठ में दर्द) की वजह से काफी परेशान रहती थीं और उस ही वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। दीपिका ने साल 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी से टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में नजर आईं। दूसरे टीवी शो से जहां उन्हें पहचान मिलना शुरू हुई तो वहीं उनके तीसरे शो ससुराल सिमर का ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई। दीपिका ने झलक दिखला जा 8, नच बलिए 8, बॉक्स क्रिकेट लीग 3 आदि में भी दम दिखाया है। याद दिला दें कि दीपिका ने बिग बॉस 12 का खिताब भी जीता था। दीपिका की पहली शादी साल 2011 में रौनक से हुई थी, लेकिन दोनों का ये रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल पाया और 2015 में दोनों अलग हो गए। वहीं इसके बाद दीपिका ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम संग निकाह किया। दीपिका ने शोएब संग निकाह के लिए इस्लाम कबूला था और उन्हें फैजा नाम दिया गया था। उस वक्त एक ओर जहां उनके फैन्स ने उन्हें सपोर्ट किया था तो दूसरी ओर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। हालांकि अब दीपिका- शोएब का नाम टीवी के क्यूटेस्ट कपल्स में शुमार है और फैन्स उन्हें रुैीवपज्ञं बुलाते हैं। बता दें कि शोएब और दीपिका एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं और अक्सर फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। दीपिका के इस बर्थडे पर शोएब ने उन्हें दुबई ट्रिप गिफ्ट दी है। शोएब ने अपने वीडियो ब्लॉग में दिखाया है कि उन्होंने शूटिंग से वक्त निकालकर एक्ट्रेस को दुबई घुमाने का प्लान बनाया है।

Related Articles