वीडी ने बनाया नया सिस्टम, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा सरकारी लाभ

विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश से कोरोना महामारी का खात्मा करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संगठन में नया सिस्टम बनाया है। दरअसल अब सरकार के काम में संगठन मजबूती से जुटेगा। इसमें गांवों में फैल रहे संक्रमण को लेकर खास रणनीति बनाई गई है। इसके तहत जहां अब सांसदों को सीधे सरपंचों से जोड़ने का काम किया गया है वहीं भाजपा कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर मरीजों की पहचान करने के लिए सर्वे करेंगे। यह सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों के सरपंचों से लगातार चर्चा करेंगे और कोरोना संक्रमण को गांव के बाहर ही खत्म करने के लिए जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे। सर्वे के लिए घर-घर जाने वाली टीम को यदि कोई संक्रमित मिलता है तो उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाने में मदद करेगा साथ ही उसे आवश्यक दवाइयां, किट दिलवाने में भी मदद करेगा।
सांसद करेंगे अधिकारियों और सरपंच के बीच सेतु का काम: प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर किल कोरोना अभियान 2 की समीक्षा की। उसके बाद उन्होंने सभी सांसदों और प्रदेश पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान ही  उन्होंने संगठन में बनाए गए नए सिस्टम की जानकारी दी। इस सिस्टम में सांसद से लेकर प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक, जिलाध्यक्ष और गांव के पंच सरपंचों तक की चैन बनाई गई है। सांसदों से कहा गया है कि वे गांव की निगरानी रखें और गांव में कोरोना संक्रमण रोकने में सभी मिलकर सरकार और गांव के बीच सेतु का काम करें। पंच, सरपंच और ग्रामीण नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर चर्चा करें। ब्लॉक स्तर पर बनाए गए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से लगातार चर्चा करें। सांसदों को यह भी कहा गया है कि सरकारी स्तर पर वे अधिकार संपन्न है। सरकार स्तर पर आपके पास जो अधिकार हैं उनका उपयोग कर जनता की मदद करें। सांसद अधिकारियों और सरपंचों के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए हर गांव में टीम भिजवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इसी तरह प्रदेश पदाधिकारियों को भी जिलेवार जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने साफ किया कि प्रदेश पदाधिकारी अपने प्रभार वाले जिलों में पंच, सरपंच, वार्ड, नगर व ग्राम टोलियों को सक्रिय करेंगे। साथ ही जिलाध्यक्ष, विधायक, जनप्रतिनिधियों से नियमित तौर पर चर्चा कर गांव में अभियान की लगातार समीक्षा करेंगे। यदि कहीं कोरोना से निबटने में दिक्कतें आ रहीं हैं तो सांसद को इसकी जानकारी देंगे।
एक भी गांव, एक भी व्यक्ति बिना जांच के न रहे
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पदाधिकारियों से कहा कि चूंकि भाजपा का नेटवर्क गांव-गांव तक है। करीब एक करोड़ सदस्य है। इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर संक्रमण का फैलाव रोकने और हर मरीज को समुचित इलाज दिलाने में होना चाहिए। वहीं इस बात की निगरानी हमारे कार्यकर्ता करें कि आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं की टीम हर घर तक पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों की जांच हो। यह जिम्मेदारी हमारे कार्यकर्ताओं को ही निभाना है। यदि किसी व्यक्ति में सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षण मिलते हैं तो परिवार को तत्काल कोरोना किट उपलब्ध कराएं, परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच कराई जाए। पॉजिटिव मिलने पर मरीज को कोविड केंद्र कोविड सेंटर अथवा जरूरी होने पर अस्पताल भेजने में भी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाएं। शर्मा ने कहा कि एक भी गांव एक भी व्यक्ति बिना जांच का नहीं छूटना चाहिए।
प्रदेश पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी
गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को गांव के बाहर ही खत्म करने के लिए जो रणनीति बनाई गई है उसके तहत प्रदेश पदाधिकारियों को भी दो से तीन जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। यह पदाधिकारी गांव के सरपंच और सांसद, कलेक्टर के बीच सेतु काम करेंगे। ये पदाधिकारी इन जिलों के पंच-सरपंचों से लेकर तमाम गांव के नेताओं से बातचीत करेंगे। लगातार उनके संपर्क में रहकर मॉनिटरिंग करेंगे। यदि किसी गांव में व्यवस्था जुटाने में दिक्कत आ रही है तो इसकी जानकारी वे सांसद व जिला प्रशासन को देंगे। उसके बाद जिला प्रशासन और सांसदों की जिम्मेदारी होगी कि वह आवश्यक संसाधन मुहैया कराएंगे।

Related Articles