आखिरी ग्रैंड स्लैम में सानिया मिर्जा का सपना टूटा, मिश्रित युगल के फाइनल में हारीं
सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है। मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई। सानिया ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। इसके बाद वह महिला युगल में दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं और फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया। सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं। जबकि बोपन्ना ने एक मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। सानिया और बोपन्ना की गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफाइनल में देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूपस्की को हराया था।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने योगी से मुलाकात के लिए मांगा समय
हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री लखनऊ आकर सीएम योगी से मिलेंगे। कहा जा रहा है कि 2 से 3 दिनों में दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है। धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम योगी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के साथ सीएम योगी से मिलेंगे धीरेंद्र शास्त्री। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री अनौपचारिक तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते हैं। मुलाकात के दौरान वे 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित भी करेंगे।
आजतक का सर्वे: अभी चुनाव हुए तो फिर से केंद्र में मोदी को बहुमत मिलना तय
देश के सियासी मिजाज को भांपने के लिए आजतक ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया। जिसमें कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया और पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए। मूड ऑफ द नेशन सर्वे में एनडीए सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल पूछा गया। सर्वे में लोगों ने आज चुनाव कराने पर एक बार फिर एनडीए को बहुमत दिया है। 9 साल सत्ता में रहने वाली मोदी सरकार के कामकाज को 67 फीसदी लोगों ने संतोषजनक बताया। अगस्त 2022 के सर्वे के मुकाबले इस आंकड़े में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त 2022 में हुए सर्वेक्षण के मुताबिक 37 प्रतिशत लोग एनडीए के कामकाज से असंतुष्ट थे, लेकिन ये आंकड़ा घटकर अब 18 प्रतिशत रह गया है।
पाकिस्तानी रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर आकर गिरा
पाकिस्तान पतन पथ पर बढ़ रहा है। आज पाकिस्तान की उम्मीदों को और झटका लगा और पहली बार कल डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया। डॉलर की बढ़ती कीमत साफ सिग्नल दे रही है कि पाकिस्तान का बंटाधार होना अब तय है। मुल्क के मुस्तकबिल में दिवालियापन की इबारत लिखी जा चुकी है। पाकिस्तान दिवालिया होने वाला है। चीन सऊदी अरब से लेकर वल्र्ड बैंक तक ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। महंगाई सातवें आसमान पर है। ऐसे बुरे हालात में पाकिस्तान रुपया गोते लगा रहा है और रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ चुका है। पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 255 रुपये के पार पहुंच चुकी है। महंगाई दर 25 फीसद को पार करने वाली है।
सोमालिया में अमेरिकी सेना ने बिलाल अल-सुदानी समेत मार गिराए 10 आतंकवादी
अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी बिलाल अल-सुदानी समेत उसके लगभग 10 सहयोगियों को मार गिराया। बाइडन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इस सैन्य ऑपरेशन को इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हरी झंडी मिल गई थी। बाइडन प्रशासन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी सोमालिया में एक पहाड़ी गुफा परिसर से, बिलाल अल-सुदानी ने पूरे अफ्रीका और महाद्वीप के साथ आईएसआईएस के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम की योजना बना रहा था। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बाद में गुरुवार को एक बयान में पुष्टि की कि अल-सुदानी मारा गया। 25 जनवरी को, राष्ट्रपति के आदेश पर, अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक अभियान चलाया।