
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने थानों के लिए बनाए प्रतिनिधि
पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी भी अजब गजब हैं।। उन्होंने बगैर प्रावधान के अपनी विधानसभा क्षेत्र के तीन थाने खनियाधाना, मामौरकलां और मायापुर में प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को बाकायदा पत्र लिखकर जानकारी भी दी है। पत्र में लिखा है, थाने की सभी बैठक व काम के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं। एसपी और टीआई को भी इसकी प्रतिलिपि दी है। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी का इस मामले में कहना है कि वे इस मामले में एसपी+ से बात करेंगे। जहां तक मेरी जानकारी है, थानों में प्रतिनिधि नियुक्ति का प्रावधान नहीं है। एसपी अमनसिंह राठौड़ ने भी ऐसा प्रावधान न होने की बात कही
भगवान श्रीराम सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण: विस्पुते
सेवा भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित एक दिवसीय युवा सेवा संगम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते ने कहा कि श्रीराम ने समाज को जागरूक और एकत्रित करने का कार्य सेवा के माध्यम से किया था। समाज में हजारों ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने अपनी सेवा से समाज को सशक्त बनाया और आगे बढ़ाया। आज उनका योगदान हमारे समाज की ताकत है। कार्यक्रम में 350 चयनित युवाओं ने सहभागिता की और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने विचार और अनुभव साझा किए। विस्पुते ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने सेवा के माध्यम से दीपक बनकर समाज को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें और एकजुट होकर सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज में सेवा का कार्य कर रहे सभी युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनका योगदान समाज को नई दिशा और सीख देता है।
कैंसर कौन राहुल गांधी या प्रदेश के नेता: सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी में कैंसर वाले बयान को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। उन्होंने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में पटवारी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा-मुझे अटपटा लग रहा है कि कांग्रेस परिवार में राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे बड़े-बड़े नेता हैं। अब मप्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने नेताओं को कैंसर बता रहे हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैंसर किसको है। प्रदेश के नेता को है या राहुल गांधी को?, मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी पार्टी चला रहे हैं उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए। उनकी अपनी पार्टी में जिस ढंग का भाव बना है, मुझे लगता है की राजनीति में सब बातें चलेंगी, लेकिन अपनी पार्टी के अंदर इस ढंग से बात रखने का नया रिवाज देख रहे हैं। ये बहुत ही गड़बड़ है।
शिवपुरी में रोजगार की कमी फिर भी टाइगर छोड़े जा रहे: जयवर्धन
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में रोजगार की कमी हैं, इसके बावजूद रोजगार के अवसर को ना बढ़ाते हुए यहां टाइगर छोड़े जा रहे हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को घेरते हुए कहा कि आजादी के बाद से 15 प्रधानमंत्री और अनेक गृह मंत्री रहे, लेकिन किसी ने भी बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी नहीं की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दो महीने पहले संसद में की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे देश की जनता में आक्रोश है। इस दौरान उनके द्वारा 27 जनवरी को भारत रत्न बाबा साहब की जन्म स्थली महू इंदौर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही आमजन से संविधान रचयिता के सम्मान में अधिक अधिक संख्या में महू पहुंचने का आह्वान किया।