बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा को मिलेगा नया आयाम: डॉ. यादव

डॉ. मोहन यादव

मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा को मिलेगा नया आयाम: डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नए साल के आगमन पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। उनके मार्गदर्शन में वर्ष- 2024 भारत के साथ मध्य प्रदेश समग्र विकास का पर्याय बना। आने वाला वर्ष-2025 निश्चित ही विकसित भारत के ध्येय को गति देगा, भारत की विकास यात्रा को नया आयाम मिलेगा और नया अध्याय गढ़ा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष- 2024 प्रदेश में जनकल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा। राज्य सरकार आने वाले वर्ष में भी जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरसक प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय नव वर्ष के साथ ही अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष को मनाने की परंपरा है, यह अवसर प्रदेश के विकास में भागीदारी के संकल्प का भी है।
मनोज श्रीवास्तव  अब बने राज्य निर्वाचन आयुक्त
राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस मनोज श्रीवास्तव को मप्र राज्य निर्वाचन का नया आयुक्त बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम को आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले आयोग के आयुक्त रहे बीपी सिंह का 6 माह का अतिरिक्त कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हो गया। राज्य शासन ने मंगलवार को ही राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति के आदेश जारी किए। श्रीवास्तव के पहले इस पद पर पूर्व सीएस वीरा राणा और रिटायर्ड एसीएस मलय श्रीवास्तव भी दावेदारी थे। इसके पहले 30 सितम्बर को पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायरमेंट के दिन उन्हें नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की अटकलें थीं। राज्य निर्वाचन आयोग में इसकी तैयारी भी कर ली गई थी और बीपी सिंह ने स्टाफ को हाई-टी देकर खुद को कार्यमुक्त भी बता दिया था। हालांकि अनुराग जैन के मुख्य सचिव बनने का आदेश जारी होने के बाद समीकरण बदल गए। इसके बाद वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने का फैसला टल गया।
देवास की घटना पर खरगे ने भाजपा को बताया दलित-आदिवासी विरोधी
देवास के सतवास क्षेत्र में दलित युवक की मौत पर सियासत गरमाई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह बाबा आंबेडकर का अपमान करते हैं और भाजपा शासित राज्यों में वही वंचित-विरोधी मानसिकता दोहराई जा रही है। दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई। खरगे ने देश में पिछले दिनों हुई घटनाओं का जिक्र कर कहा कि ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया। हरियाणा के भिवानी में दलित छात्रा को परीक्षा फीस न भर पाने पर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।
अजय कुमार बने मप्र, छग के नए बीमा लोकपाल
अजय कुमार को मप्र छग का नया बीमा लोकपाल बनाया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा मंगलवार को बीमा लोकपाल कार्यालय (मप्र एवं छग) में बीमा लोकपाल के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया गया है। वह जीवन और गैर जीवन (मप्र और छग) की निजी बीमा कंपनियों से संबंधित बीमा शिकायतों की देखरेख करेंगे। सार्वजनिक और भारत में 18 बीमा लोकपाल हैं। इस कार्यालय में पदभार ग्रहण करने से पहले वह एलआईसी, पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय प्रबंधक भी रहे हैं।

Related Articles