- प्रणव बजाज

जब मंत्री जी ने पीएचडी पर खड़े किए सवाल
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा पीएचडी को लेकर सवाल खड़े करने से पीएचडी कॉलोक्विम में मौजूद लोग भौंचक रह गए। इसका आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा किया गया था। यादव ने कहा कि सभी जानते हैं कि इसे कैसे और क्यों की जाती है। उनके इस बयान को लेकर जब लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू किया तो वे न केवल अपने बयान से पलट गए , बल्कि इस मामले में उनके द्वारा स्पष्टीकरण भी दिया गया। उनका कहना है कि यह उनके द्वारा पीएचडी की समाज में सार्थकता सिद्ध करने के लिए उदाहरण दिया गया था। उनका बाद में यहां तक कहना है कि अब विभाग के पास नकल रोकने के लिए कई संसाधन है, जिसकी वजह से पीएचडी में नकल नहीं हो सकती है।
अब कर चोरी का पता लगाना हुआ बहुत आसान
भोपाल रीजन के आयकर विभाग के नए महानिदेशक अजय श्रीवास्तव का कहना है कि अब कर चोरी पकड़ना पहले के मुकाबले अधिक आसान हो गया है। इसकी वजह से कामकाज में पारदर्शिता के साथ प्रभावशीलता भी बढ़ी है। उनका कहना है कि करदाता स्वप्रेरणा से कर जमा करते हैं तो फिर किसी तरह की कार्रवाई की जरूरत ही नहीं रह जाएगी। उनका कहना है कि सूचनाओं व तथ्यों का पूरी तरह से विश्लेषण करने से विभाग की नजरों से कुछ भी छिपाना संभव नही है। उनका कहना है कि अब अत्याधुनिक तकनीक की वजह से जांच के तौर- तरीकों में काफी बदलाव आया है। वे कहते हैं कि उनके विभाग का काम लोगों को भयभीत करना नहीं है। 88 बैच के आईआरएस अफसर श्रीवास्तव की प्रदेश में यह पहली पदस्थापना है। वे इसके पहले मुंबई में बतौर चीफ कमिश्नर टीडीएस के पद पर पदस्थ थे।
बोले नाथ, सरकार पेट्रोल डीजल पर कम करे वैट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार से केंद्र की बातों पर ध्यान देने की नसीहत देते हुए कहा है कि राज्य के लोगों को राहत देने के लिए ईंधन पर वैट में कटौती करनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में वैश्विक संकट के समय आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए मूल्य संवर्धित कर (वैट) कम करने का आग्रह किया था। कमलनाथ ने अपने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के लोग भी पेट्रोल/डीजल पर लगाए गए करों से राहत की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जनता की तो शिवराज सरकार सुन नहीं रही है। लेकिन अब उन्हें अपनी केंद्र सरकार की बात मानते हुए जनता को राहत देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आज भी मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 29 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट लग रहा है और प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 118 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों की तुलना में ईंधन पर मध्य प्रदेश में लगने वाला वैट अधिक है।
दिग्विजय का आरोप, राजनैतिक दुश्मनी निकाल रही है सरकार
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार पर अधिकारियों की मदद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि कोई कार्यकर्ता अकेला नहीं है, कांग्रेस हर कार्यकर्ता की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने दतिया जेल में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को सीवेज का पानी पिलाए जाने का दावा करते हुए कहा है कि हम जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री चौहान की शिकायत करेंगे। यह आरोप उनके द्वारा प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बात करने के दौरान लगाया गया है। उनका कहना है कि सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनैतिक दुश्मनी निकाल रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता इससे जरा भी भयभीत नहीं होगा, वह अकेला नहीं है, समूची कांग्रेस उसकी लड़ाई लड़ेगी। उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजनैतिक आधार पर सिविल, रेवेन्यू और आपराधिक मामलों में फंसाकर जलील किया जा रहा है। उन्हें वैधानिक संरक्षण देने के लिए उच्च न्यायालयों में भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का उन्हें न्याय दिलाने के लिए सहयोग लिया जायेगा।