रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
टीआरपी की जंग में नागिन ने मारी छलांग …
साल 2022 के 16वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट हमारे हाथ लग चुकी है और आप यकीन नहीं मानेंगे कि इस बार कई ऐसे टीवी शोज की रेटिंग बढ़ी है, जिनमें पिछले दिनों काफी बोरिंग ट्रैक चल रहा था। दर्शकों की मांग पर इन शोज के मेकर्स ने कहानी में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश की और इसका रिजल्ट आज सामने है। अनुपमा ने हमेशा की तरह इस लिस्ट में बाजी मारी है। बाकी नागिन 6 और साथ निभाना साथिया 2 की रेटिंग में भी उछाल देखने को मिली है। रूपाली गांगुली के टीवी शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है और इसकी बदौलत इस बार भी नंबर वन शो का ताज इसे ही मिला है। दूसरी पोजीशन पर नील भट्ट और आयशा सिंह का टीवी शो गुम है किसी के प्यार में है है। टीआरपी लिस्ट की पूरी झलक आप नीचे देख सकते हैं…
1. अनुपमा
2. गुम है किसी के प्यार में 3. ये रिश्ता क्या कहलाता है/इमली/ये है चाहतें4. कुमकुम भाग्य/नागिन 6 5. साथ निभाना साथिया 2 बात की जाए सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियल इमली की तो इन दिनों यह लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। जल्द ही इस शो में एक्ट्रेस वैभवी कपूर की एंट्री होगी। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री के बाद से ही इमली में लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं, जिसका असर यकीनन रेटिंग पर जरूर पड़ेगा।
तारक मेहता तक पहुंचे नींबू के दाम……
टीवी के फेमस कॉमेडी शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर एंजॉय करता हैं। इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। यही कारण है कि ये शो बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं टाआरपी लिस्ट में भी ये शो हमेशा ही बना रहता है। इस शो के कलाकारों की बात करें तो दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसी बीच अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट एपिसोड काफी स्पेशल होने वाला है। तारक मेहता के अपकमिंग एपिसोड में भारत में नींबू की बढ़ती कीमतों के बारे में दिखाया जाएगा। श्तारक मेहता का उल्टा चश्माश् के निमार्ता और लेखक असित कुमार मोदी ने आने वाले एपिसोड की जानकारी देते हुए बताया है कि ये लेटेस्ट एपिसोड काफी स्पेशल होने वाला है। ये एपिसोड भारत में नींबू की बढ़ती कीमतों पर बनाया गया है। असित कुमार मोदी ने कहा, श्हम कोशिश करते हैं कि दर्शकों को कॉमेडी के तड़के के साथ-साथ एक खास मैसेज भी दिया जाए। हमेशा से हमारी कोशिश यही ही होती है। इस बार भी हम ऐसा ही करने जा रहे हैं।श्ए पिसोड में दिखाया जाएगा कि माधवी यानी सोनालिका जोशी अपने ऑस्क्रीन पति भिड़ यानी मंदर चंदवाडकर को 50 किलो नींबू के आचार के ऑर्डर के बारे में बताती है। उनकी बात सुनकर वह दुखी हो जाते हैं, क्योंकि उनके पास इस ऑर्डर के लिए नींबू खरीदने के पैसे नहीं होते। वहीं इसके बाद भिड़े एक नींबू नीलामी कार्यक्रम में आते है। इसके अलावा, घर में मेहमानों को नींबू का रस सर्व करने तक के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। नींबू का मेहमानों को देना एक तरह से स्टेटस सिंबल माना जाता है। इस एपिसोड को लेकर असित कुमार मोदी का कहना है कि उन्होंने अपने शो के जरिए बहुत ही बारीकता से बढ़ती कीमतों के मुद्दे से निपटने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि दर्शक इस एपिसोड को काफी पसंद करेंगे।
नवाजउद्दीन ने क्यों कहा…..वेब सीरीज में अब नहीं रही वह क्वालिटी……..
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया है। जिन्होंने कई शानदार वेब सीरीज में अवॉर्ड्स जीते हैं आज उन्होंने इनको लेकर ऐसा कमेंट कर दिया कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, नवाजुद्दीन का कहना है कि भारत में वेब सीरीज के नंबर्स तो बढ़ गए हैं, लेकिन अब इनकी क्वालिटी काफी खराब हो गई है। इतना ही नहीं नवाजुद्दीन ने ये तक कह दिया कि अब जो वेब सीरीज आ रही हैं उनकी क्वालिटी टीवी सीरीयल्स से ज्यादा बुरी तक कह दिया है। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस स्टेटमेंट पर क्या बवाल होगा ये देखते हैं। नवाजुद्दीन ने इस दौरान ये भी कहा कि जब वह सेक्रेड गेम्स में काम कर रहे थे तब उन्होंने ये भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में कई वेब सीरीज बनेंगी जो क्राइम और ड्रग्स पर आधारित होगी। नवाजुद्दीन ने पूजा तलवार से बात करते हुए कहा, एक फॉर्मूला होता है जिसे फॉलो किया जाना चाहिए। जब मैंने सेक्रेड गेम्स की थी तब मैंने कहा था कि अब इसके बाद जो भी फिल्में रिलीज होंगी वो ड्रग्स और क्राइम पर आधारित होगी और उसका ट्रेंड चलेगा। ये बात सच साबित हुई। लेकिन अब वेब सीरीज ज्यादा बन तो नहीं हैं, लेकिन उनमें क्वालिटी नहीं है। वेब फिल्में फिर भी बेहतर हैं। लेकिन सीरीज उतनी अच्छी नहीं बन रही हैं। मुझे याद है कि मैं भोपाल में शूटिंग कर रहा था और वहां 26 सीरीज की और शूटिंग हो रही थी। कोई भी एक्टर अब बिना काम के नहीं है। सब बिजी हैं और ये अच्छी बात है। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने कहा था कि वह अब वेब शोज नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, कई एक्टर्स यहां काम कर रहे हैं, लेकिन मैं नहीं कर सकता। मेरा जमीर ये गवारा नहीं करता। हां लेकिन मैं वेब फिल्मों में काम करता रहूंगा क्योंकि वो एक्टर्स को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देता है।