- रवि खरे
चमड़े के खिलाफ पेटा इंडिया के अभियान में शामिल हुईं सोनाक्षी, फैंस को दी ये सलाह
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आॅफ एनिमल (पेटा) इंडिया के लिए एक नए अभियान में हिस्सा लिया है। इसके जरिए वह फैंस को चमड़ा छोड?े के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। अपनी आने वाली फिल्म काकुड़ा और डबल एक्सएल से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) इंडिया के लिए एक नए अभियान में हिस्सा लिया है। इसके जरिए वह फैंस को चमड़ा छोड?े के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। इस अभियान के लिए सोनाक्षी एक बैग पकड़े हुए दिख रही हैं, जिसमें से खून टपक रहा है। इसके जरिए वह लोगों लाखों जानवरों की ओर ध्यान देने की बात कर रही हैं, जिन्हें हर साल चमड़े के लिए मार दिया जाता है। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- गाय और भैंस बुद्धिमान और भावुक होने वाले जानवर हैं। वह अपने साथी जानवरों को खोने का शोक मनाते हैं। इसलिए मैं जब भी खरीददारी करती हूं तो हमेशा वीगन की ओर बढ़ती हूं और चमड़े का सामान बहुत सोच समझकर ही खरीदती हूं।
श्वेता तिवारी ने 41 साल की उम्र में टाइट फिटिंग ड्रेस में कराया हॉट फोटोशूट
श्वेता तिवारी बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ श्वेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों के जरिए फैंस को क्रेजी बनाती रहती हैं। छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस और कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के अहम किरदार ने श्वेता को दर्शकों के बीच एक खास पहचान दिलाई है। अब तक श्वेता अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज के साथ भोजपुरी फिल्मों और बॉलीवुड में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। इसी के साथ ही श्वेता तिवारी बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ श्वेता सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों के जरिए फैंस को क्रेजी बनाती रहती हैं। इसी बीच श्वेता का लेटेस्ट फोटोशूट काफी चर्चा में बना हुआ है। इस फोटोशूट में उनका अंदाज फैंस को पागल बना रहा है।
घर से भागकर हीरो बनने निकले थे ये ऐक्टर्स
रणवीर सिंह की 11 मई को फिल्म जयेशभाई जोरदार आ रही है। ऐक्टर इस फिल्म को हर जगह प्रमोट भी कर रहे हैं। जब इस फिल्म का ट्रेलर आया था 19 अप्रैल को, उसके लॉन्च इवेंट पर फिल्म के लीड ऐक्टर्स और डायरेक्टर्स मौजूद थे। शालिनी पांडे भी स्टेज पर आई थीं और उन्होंने एक किस्सा सुनाया था। बताया था कि उन्होने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपना घर छोड़ दिया था। पापा की मर्जी के खिलाफ जाकर वह घर से भाग गई थीं।
कंगना रनौत : इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वालीं कंगना रनौत जब 15 साल की थीं, तब उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। हालांकि कंगना के पिता इस फैसले से खुश नहीं थे। लेकिन कंगना ऐक्टर बनना था और सपना पूरा करना था। उन पर तो बस एक जुनून सवार था। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक अंडरवर्ल्ड माफिया ने 16 साल की उम्र में पकड़ लिया था। 21 साल में तो मैंने अपने जीवन के सभी खलनायकों को कुचल दिया था, एक सफल ऐक्ट्रेस थी, एक नेशनल पुरस्कार विनर थी, मुंबई शहर के पॉश लोकेशन बांद्रा में अपने घर की मालकिन थी। यश: केजीएफ फेम यश को भी ऐक्टर बनना था। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मां हाउसवाईफ थीं तो पिता बस ड्राइवर थे। माता-पिता उन्हें एक सरकारी अधिकारी बनाना चाहते थे। यह उनकी दिली इछा थी। एक इंटरव्यू में यश ने बताया था कि वह ऐक्टर बनने के लिए घर छोड़कर भाग आए थे और थिएटर ग्रुप को जॉइन कर लिया था। मैसूर में जन्मे यश एक्टिंग में करियर बनाने के लिए बेंगलुरु चले गए थे। उस वक्त उनके पास 300 रुपये ही थे। नसीरुद्दीन शाह: बॉलिवुड ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग का हर कोई कायल है। इन्होंने एक्टिंग मे करियर बनाने के लिए 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। इसका जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था।