बिच्छू इंटरटेंमेंट/प्रियंका के शो ‘द एक्टिविस्ट’ पर मचा बवाल, एक्ट्रेस को मांगनी पड़ी माफी


प्रियंका के शो ‘द एक्टिविस्ट’ पर मचा बवाल, एक्ट्रेस को मांगनी पड़ी माफी
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कभी अपने प्रोफेशन तो कभी निजी लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह काफी दिनों से अपने अपकमिंग रियलिटी शो द एक्टिविस्ट को लेकर चर्चा में हैं। वह इस शो को पॉप स्टार अशर और एक्ट्रेस-डांसर जूलियन होफ के साथ मिलकर होस्ट करने वाली हैं, लेकिन शो शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। इस पर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। दरअसल प्रियंका का ये शो एक तरीके का रियलिटी शो है, जिसका उद्देश्य अलग-अलग एक्टिविस्ट को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना है, ताकि वह अपने चेरिटेबल वर्क को प्रमोट सकें। इस शो में 6 कंटेस्टेंट भाग लेंगे और अलग-अलग टीमों के रूप में लड़ेंगे। इन सभी का सक्सेस रेट ऑनलाइन एंगेजमेंट के माध्यम से मापा जाएगा। हालांकि एक्टिविज्म को पैसों के लिए इतना तुच्छ बना दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की जा रही है। बता दें कंगना ने फरवरी 2021 को कू एप अपना अकाउंट बनाया था जिसके बाद अब सिर्फ नौ महीने में उनके एक मिलियन यानी 10 लाख फॉलोवर्स हो गए हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इससे फैंस और कू एप के प्रवक्ता भी काफी खुश हैं। प्रवक्ता का कहना है कि ‘हमे खुशी है कि हमारे प्लेटफॉर्म पर कंगना के फॉलोवर्स की संख्या एक मिलियन पहुंच गई है। एक्ट्रेस इस ऐप से जुड़कर कू के मैसेज को आम भारतीयों तक पहुंचाने में मदद की है।’ कू पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करवाने वाली कंगना इकलौती एक्ट्रेस हैं जिसे यह सफलता हासिल हुई है। कंगना ने कू पर अपने बायो में खुद को ‘देश भक्त’ और ‘गर्म खून वाली क्षत्रिय महिला’ लिखा है।
कंगना ने ‘कू’ एप पर पूरे किए 1 मिलियन फॉलोअर्स
एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार्स में से एक है। एक्ट्रेस अपने बेबाक बयान के लिए जाती है। कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर पर कई तरह के आपत्तिजनक बयान दिए थे जिसके कारण ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। ट्विटर ब्लॉक होने के बाद एक्ट्रेस ने (कू) एप पर अपना अकाउंट बनाया था। कू एप पर कंगना की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हुआ है। एक्ट्रेस के कू एप पर 1 मिलियन फॉलोवर्स पूरे हो गए हैं।
पान मसाला विज्ञापन के लिए अमिताभ ने मांगी माफी, बोले- पैसे मिलते हैं
एक्टर अमिताभ बच्चन को अक्सर कई तरह के विज्ञापनों में देखा जाता है। एक्टर द्वारा किए विज्ञापनों  का लोगों पर काफी प्रभाव पड़ता है। इन दिनों अमिताभ रणवीर सिंह के साथ पान मसाला विज्ञापन नजर आ रहे हैं। इस एड के कारण अमिताभ को खूब ट्रोल किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा था- ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।’ उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। अमिताभ के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?
आप नेता राघव चड्ढा पर नाराज हुईं राखी, सुनाई खरी-खरी
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को उनके एंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है. राखी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों राखी सावंत के कुछ ना करने के बावजूद वे हेडलाइन में बनी हुई हैं। पंजाब की सियासत में राखी सावंत का नाम गूंज रहा है। जहां आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कह डाला। नेताओं के वार-पलटवार में राखी सावंत का नाम जिस तरह से घसीटा गया है, उसे लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिना बात के अपना नाम घसीटे जाने पर रिएक्ट किया है। एक चैनल से बात करते हुए राखी सावंत ने सख्त लहजे में कहा- मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी। अभी मैं ट्रेंडिंग में हूं।  वहीं राखी सावंत ने इंस्टा पर पोस्ट में अपने नाम पर हो रही राजनीति का जिक्र किया है। राखी सावंत ने एक ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है। जिसमें रितेश नाम के शख्स ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में शख्स ने राघव चड्ढा, पंजाब पुलिस, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी को टैग करते हुए लिखा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी की छवि मत बिगाड़ो। प्लीज अपने एमएलए को शिक्षित कीजिए। अगर मैंने एजुकेट किया तो कहीं भी अअढ नहीं दिखेगा।

Related Articles