बिच्छू राउंडअप/कनाडा के पूर्व पीएम ट्रूडो और कैटी पेरी के रिश्ते पर लगी मोहर! शेयर की फोटो

  • रवि खरे

कनाडा के पूर्व पीएम ट्रूडो और कैटी पेरी के रिश्ते पर लगी मोहर! शेयर की फोटो
पॉप स्टार कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार 6 दिसंबर 2025 को अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक कर दिया है। पेरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जापान यात्रा की कई फोटो और वीडियो शेयर किए, जिसमें दोनों पहली बार सोशल मीडिया पर एक साथ नजर आए। इससे पहले अक्टूबर में दोनों को साथ देखा गया था।  दरअसल, कैटी पेरी ने अपनी चल रही लाइफटाइम्स टूर के हिस्से के तौर पर इस यात्रा की फोटो और वीडियोज शेयर किए। एक फोटो में पेरी और 53 वर्षीय ट्रूडो एक साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक वीडियो में दोनों को साथ में खाना खाते और एक आर्ट एग्जीबिट में समय बिताते देखा जा सकता है। पेरी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, टोक्यो टाइम्स ऑन टूर एंड मोर। टोक्यो में कैटी पेरी और ट्रूडो ने बुधवार 3 दिसंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और उनकी पत्नी यूको से भी मुलाकात की। किशिदा ने एक्स पर क्रिसमस ट्री के पास ली गई एक फोटो शेयर की और पेरी को ट्रूडो की पार्टनर बताया।  
रूस ने यूक्रेन पर फिर किया अटैक… बिजली घर और सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला, जिसमें 51 मिसाइलें और 653 ड्रोन दागे गए। यूक्रेन सशस्त्र बल दिवस के दौरान हुए इस हमले की पुष्टि करते हुए शनिवार को सरकारी अधिकारियों ने कहा कि देशभर में व्यापक तबाही और कई इलाकों में घायलों की जानकारी मिली है। यूक्रेन वायुसेना ने दावा किया कि 30 मिसाइलें और 585 ड्रोन मार गिराए गए, लेकिन 29 स्थानों पर हमला हुआ, जिनमें ऊर्जा ढांचा सबसे बड़ा निशाना रहा। राष्ट्रीय ऊर्जा ऑपरेटर उक्रेनेर्गो के अनुसार, हमलों का बड़ा लक्ष्य बिजली घर और ऊर्जा अवसंरचना रही, ताकि सर्दियों की शुरुआत में यूक्रेन की बिजली व्यवस्था को अस्थिर किया जा सके। यूक्रेन और पश्चिमी देशों का आरोप है कि रूस पिछले चार वर्षों से लगातार सर्दियों को हथियार बनाकर हीटिंग, पानी और बिजली व्यवस्था को निशाना बना रहा है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने बताया कि हमले के दौरान जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की बाहरी बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद हो गई।
बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे के बाद अब हैदराबाद में स्मारक
बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी के अवसर पर आयोजित सभा में तहरीक मुस्लिम शब्बान के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का एक स्मारक बनाया जाएगा और उसी परिसर में कई कल्याणकारी संस्थान भी स्थापित किए जाएंगे। यह ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है जब एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने भी बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे की आधारशिला रखी है जिसको लेकर बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है। बाबरी को लेकर उन्होंने घोषणा की कि शिलान्यास के अवसर पर सभी धर्मों के लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मस्जिद नफरत की जगह नहीं, बल्कि प्रेम और सभी धर्मों के लिए खुला स्थान है। मुश्ताक ने कहा कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि स्मारक के साथ समाज हित के कार्यों के लिए संस्थाएं बनाए जाएंगी और जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया तथा समयसीमा का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबर को मुद्दा बनाकर राजनीति करने की कोशिश की गई है, जबकि कोई प्रमाण नहीं है कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए बाबर की ओर से राजस्व आया था।
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर फिर हुई प्रेग्नेंट, छठे बच्चे को देगी जन्म…
पाकिस्तान से सचिन मीणा के प्यार में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चाओं में है। क्योंकि सीमा हैदर छठी बार मां बनने वाली है। इसकी जानकारी सचिन मीणा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी। सचिन मीणा ने वीडियो जारी कर बताया है कि जल्द ही वह दूसरी बार पिता बनने वाला है और सीमा छठी बार मां बनेगी। दोनों ने आने वाले बच्चे को लेकर खुशी भी जाहिर की है। सीमा ने कहा कि अभी वो ठीक है और हाल ही में डॉक्टर से भी रूटीन चेकअप करवा के आई है। सीमा हैदर करीबन 2 साल पहले अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची थी। उसने दावा किया था कि वह ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीना से प्यार कर बैठी और सचिन के साथ रहने के लिए वो भारत आ गई।

Related Articles