
मगरमच्छ पालने पर पूर्व विधायक सहित चार लोगों पर मामला दर्ज
निजी चिडिय़ाघर में अवैध रूप से मगरमच्छ पालने पर भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, उनके भाई, उनके बंगले के मंदिर में पुजारी भूपेंद्र तिवारी और एक अन्य के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व विधायक के बंगले से वन्य प्राणियों के खाल, सिंह ट्राफी सहित 45 अवशेष जब्त हुए हैं। इसी कार्रवाई को टालकर रसूखदारों को बचाने की कोशिश वन विभाग के अधिकारी पिछले 10 दिनों से कर रहे थे। वन विभाग के पंचनामे में पुजारी की ओर से लिखा गया था कि इन मगरमच्छों की देखरेख का जिम्मा उनका था। भारी दबाव के बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। मामला दर्ज होने के साथ ही मामले की जांच ने भी पहली बार तेजी पकड़ी है। सागर के मुख्य वन संरक्षक अनिल सिंह ने मामले की जांच के लिए विशेष कार्यदल (एसआइटी) का गठन किया है।
नौटंकी के बजाए कांग्रेस उपवास कर प्रायश्चित करे : विजयवर्गीय
डॉ.भीम राव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में होने वाली राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा से पहले नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी यात्रा ढोंग बताते हुए कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस पर बाबा साहब के अपमान और उनके बनाए संविधान की हत्या करने का पाप लगा हुआ है। इससे मुुक्ति के लिए राजनीतिक नौटंकी के बजाए राहुल को डॉ.आंबेडकर की जन्मस्थली पर उपवास कर प्रायश्चित करना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू बाबा साहब की प्रतिभा से जलते थे इसलिए उन्होंने हर जगह बाबा साहब को रोकने के षडयंत्र रचे। उन्होंने शुरुआत में बाबा साहब को संविधान सभा का सदस्य बनने नहीं दिया था। बाबा साहब अपने वैचारिक कद के कारण सभा के सदस्य बने और उन्होंने संविधान गढ़ा। नेहरू जी ने इसके बाद भी बाबा साहब के खिलाफ कई षडयंत्र रचे। इससे भी काम नहीं चला तो देश में सबसे पहली बार नेहरू जी ने चुनाव के नतीजे में धांधली करवाकर बाबा साहब को लगभग 15 हजार वोट से हरवाया।
रील के लिए नहींं, रियल के लिए जाओ महाकुंभ: पंडित धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ मुद्दे से भटक रहा है। यहां रील बनाने के लिए नहीं, रियल के लिए जाए। ये सोशल मीडिया का विषय नहीं, आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि वह हिंदुओं को जगाने और हिंदुस्तान को बचाने का काम करेंगे। शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ आस्था और संस्कृति का विषय है। कल्चर को समझकर उसे बढ़ाने के लिए है। मैंने पहले भी कहा था कि महाकुंभ में रील बनाने के लिए नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ में विचार विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा। हिन्दुत्व कैसे बचेगा। हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू नहीं हैं, उन्हें घर वापसी कैसे कराई जाए। चाहे इस देश में इस्लाम हो या ईसाई वो भी हिंदू हैं। इस काम और फोकस होना चाहिए। शास्त्री ने कहा कि वह जिला, गांव, मोहल्लों में हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाया जाएगा। देश में जब भी रोड पर उतरने की जरूरत पड़ेगी तो मंडल के सभी श्रद्धालु सदस्य एक साथ सेना के रूप में तैयार रहेंगे।
रिश्वत मांगने वाले बाबू को कलेक्टर ने सजा के तौर पर बना दिया चपरासी
आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती में रिश्वत मांगने वाले बाबू का डिमोशन कर कलेक्टर ने चपरासी बना दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के बाबू सुभाष काकड़े ने सहायिका की भर्ती में रिश्वत की मांग की थी। जिस पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कार्रवाई करते हुए डिमोशन कर चपरासी बना दिया। सुभाष काकड़े परियोजना कार्यालय खकनार में पदस्थ था। कलेक्टर ने बताया कि सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 10 में प्रावधान के तहत दीर्घ शास्ति के तहत यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले शिकायत की गंभीर प्रकृति और विभागीय प्रतिवेदन के आधार पर जुलाई 2024 में सहायक ग्रेड-3 सुभाष काकड़े को निलंबित किया गया था। अब काकड़े को परियोजना अधिकारी नेपानगर कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ किया गया है। निलंबन से बहाल कर निलंबन अवधि को अकार्य दिवस माना गया है।