
- रवि खरे
आज शाम होगी दुर्लभ खगोलीय घटना, एक कतार में आएंगे 6 ग्रह
आज मंगलवार 21 जनवरी की शाम बेहद खास होने जा रही है। सूर्यास्त के बाद आकाश में पूर्व से पश्चिम तक सौरमंडल के 6 ग्रह एक कतार में रहेंगे। खगौल विद् सारिका घारू ने बताया कि पूर्वी आकाश में जहां मंगल होगा तो सिर के लगभग ऊपर बृहस्पति और यूरेनस होंगे। वहीं पश्चिमी आकाश में नेप्च्यून, शुक्र और शनि होंगें। ग्रहों की कतार के नजारे में आप खाली आंखों से मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि को तो देख पाएंगे। यूरेनस और नेप्च्यून को देखने के लिए टेलिस्कोप की मदद लेनी होगी। सारिका ने बताया कि सौरमंडल के पहले ग्रह बुध की इस समय कमी रहेगी। इस कमी को आने वाले फरवरी माह में पूरी कर पाएंगे, जब आप सभी ग्रहों को एक साथ देख सकेंगे और अगर आप सौर परिवार के तीसरे ग्रह को देखना चाहते हैं तो उसे देखने के लिए ऊपर नहीं आपके कदमों में देखना होगा, और वह है आपका अपना पृथ्वी ग्रह। सारिका ने बताया कि सोशल मीडिया में इस घटना को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जाता है। ग्रहों की परेड आम तौर हर कुछ साल में होती रहती है। लेकिन इनका समय बदलता रहता है। भारत के आकाश के लिए यह शाम को दिख रही है इसलिए महत्वपूर्ण है। इसमें भी ग्रह आपस में सट नहीं जायेंगे बल्कि 180 डिग्री के आकाश में एक कतार में रहेंगे । यह इन ग्रहों को पहचानने और जानने का मौका रहता है।
रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, ट्राई ने जारी किए नए नियम
एक से अधिक सिम कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब रिचार्ज न कराने पर भी सिम कार्ड 90 दिनों तक चलता रहेगा। सिम कार्ड की वैधता को लेकर ट्राई ने नए नियम जारी किए हैं। नए नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने से बचने और खर्च घटाने में मदद करेंगे। आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता देगी। जियो: सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान इनकमिंग कॉल की सुविधा अंतिम रिचार्ज प्लान के आधार पर एक माह, एक हफ्ते या कुछ दिन के लिए हो सकती हैं। एयरटेल: सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों से अधिक समय तक सक्रिय रहेंगे। इसके बाद, नंबर फिर से सक्रिय करने के लिए 15 दिन मिलेंगे। इसके बाद भी रिचार्ज नहीं कराने पर सिम कार्ड बंद हो जाएगा। वोडाफोन-आइडिया: बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सिम कार्ड चला सकेंगे। इसके बाद न्यूनतम 49 रुपये का रिचार्ज करना होगा। बीएसएनएल: बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना किसी रिचार्ज के 180 दिनों तक सक्रिय रहेगा।
ट्रंप ने पद संभालते ही दुनिया को चौंकाया डब्ल्यूएचओ से अमेरिका ने नाता तोड़ा
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है और देश का 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाल लिया है। शपथ लेते ही ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग अभी से शुरू होता है। पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं और कई कार्यकारी निर्णयों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से बाहर निकालने के आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से भी अमेरिका को बाहर कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसमें अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने का निर्देश दिया गया है। अमेरिका डब्ल्यूएचओ को फंड देने वाले सबसे प्रमुख देशों में से एक है। हालांकि, अमेरिका के इस संगठन से बाहर निकलने से डब्ल्यूएचओ की फंडिंग में बड़ी कमी आ सकती है।
भूटान में बन रहा ‘नई दुनिया’ का अनोखा शहर सिंगापुर से 3 गुना बड़ा होगा आकार
भूटान दुनिया के सबसे ज्यादा सुखी देशों में से एक है। यहां के लोग काफी खुश रहते हैं। यह देश हिमालय की गोद में बसा हुआ है। भूटान में अब दुनिया की पहली माइंडफुलनेस और कार्बन निगेटिव सिटी तैयार हो रही है। भूटान में बस रहा यह शहर सिंगापुर से तीन गुना बड़ा होगा। इस शहर में खुशहाली और हरियाली पर सबसे अधिक फोकस रहेगा। डेवलपमेंट के नाम पर बेतहाशा कार्बन फुटप्रिंट छोड़ रहे महानगरों से इतर यह शहर पर्यावरण और प्रकृति को संजोते हुए एक खुशहाल जीवन को परिभाषित करेगा। यह शहर बौद्ध सिद्धांतो पर आधारित होगा। 35 छोटी बड़ी नदियां, नेशनल पार्क व अभयारण्य और धान के खेतों से प्रेरित घर की डिजाइन इस शहर की पहचान होगी। यह पूरा शहर लकड़ी के पुलों से जुड़ा होगा। इस शहर में कोई भी गगनचुंबी इमारत नहीं होगी। न ही प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा। इस शहर में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जरिए एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। भूटान की गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में यह सब हो रहा है।