बिच्छू इंटरटेंमेंट/टीवी की इस कशिश का जमाना रहा दीवाना आलू चाट से चख चुकीं बॉलीवुड का स्वाद

  • रवि खरे

टीवी की इस कशिश का जमाना रहा दीवाना आलू चाट से चख चुकीं बॉलीवुड का स्वाद
वह लीड हीरोइन रहीं तो टॉप की विलेन भी बनीं। बात टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस की हो तो आमना शरीफ का जिक्र जरूर होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 16 जुलाई 1982 के दिन मुंबई में जन्मी आमना शरीफ कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। बर्थडे स्पेशल में हम आपको आमना की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं। आमना शरीफ के पिता भारतीय थे तो मां पर्शियन बहरीनी थीं। हालांकि, आमना की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई। वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना ही नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, मॉडलिंग की दुनिया में आमना को वह मुकाम नहीं मिल पाया, जो वह पाना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखकर हर किसी का दिल जीत लिया। टीवी की दुनिया में आमना की एंट्री एकता कपूर के शो कहीं तो होगा से हुई थी। इस सीरियल में उन्होंने कशिश का किरदार निभाया था। उन्होंने अपनी अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। इसके बाद उन्होंने सीरियल होंगे जुदा न हम में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीरियल में लीड रोल निभाने वाली आमना शरीफ नेगेटिव किरदार भी कर चुकी हैं।

सामंथा ने किया फिल्मों से ब्रेक लेने का ऐलान
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। ऐसा उन्होंने अपनी हेल्थ की वजह से किया है। लगातार खबर आ रही थी कि सामंथा रुथ प्रभु अभिनय से ब्रेक लेंगी, लेकिन अभी तक ऐसी खबरों पर उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था। हालांकि, अब खुद सामंथा ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है।  दरअसल, सामंथा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने निर्देशक राज और डीके के साथ शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर शेयर की और एक नोट लिखा। इसी दौरान कुछ महीनों के लिए काम से ब्रेक लेने की पुष्टि करते हुए सामंथा ने लिखा, और यह सिटाडेल इंडिया का समापन है। जब आप जानते हैं कि क्या होने वाला है तो ब्रेक बिल्कुल भी बुरी बात नहीं लगती। जिस परिवार की मुझे जरूरत नहीं थी, उस परिवार ने मुझे हर लड़ाई लडऩे में मदद की और कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ने के लिए धन्यवाद।।मैं चाहती हूं कि दुनिया की किसी भी चीज से ज्यादा आपको गर्व महसूस हो। जीवन भर की भूमिका के लिए धन्यवाद।। यानी जब तक आप मुझे अगला पत्र नहीं लिखते।

मॉडलिंग करते-करते एक्टिंग की दुनिया में आ गई थीं कटरीना
16 जुलाई 1983 के दिन हॉन्गकॉन्ग के तुरकोट्टे कुल में जन्मीं कटरीना कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए और शोहरत हासिल की। क्या आपको पता है कि कटरीना मॉडलिंग करते-करते ही एक्टिंग की दुनिया में आ गई थीं? बर्थडे स्पेशल में हम आपको कटरीना की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं।  हॉन्गकॉन्ग में जन्मी कटरीना कैफ जब महज 14 साल की थीं, तब वह अपने परिवार के साथ हवाई चली गईं। इसके बाद वह लंदन शिफ्ट हो गईं। बता दें कि कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन थे, जबकि मां सुजैन टॉरकेटी ब्रिटिश मूल की हैं। जब कटरीना काफी छोटी थीं, उस वक्त उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। ऐसे में कटरीना की परवरिश उनकी मां सुजैन ने ही की।  कटरीना के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म बूम से हुई थी। इस फिल्म में कटरीना ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। आपको हैरानी होगी कि कटरीना को यह फिल्म मॉडलिंग करते-करते मिल गई थी।

Related Articles