धाकड़ गर्ल पर बिफरीं पायल रोहतगी….बोली…सलमान के कहने पर लॉक हुआ लॉकअप का विनर….

पायल-कंगना

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  अपने बयानों और अदाओं से बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल बन चुकी कंगना रनौता को लॉकअप की एक नायिका पायल रोहतगी ने आईना दिखाते हुए कहा है कि लॉकअप का विनर पहले ही लॉक कर दिया गया था और यह सब सलमान के कहने पर हुआ…….. इतना सब कहने के बाद पायल ने कंगना को अनफॉलो भी कर दिया है….. क्या है पूरा मामला आप भी जान लीजिए…. लॉक अप सीजन वन में नजर आ चुकी पायल रोहतगी शो में रनर अप रही हैस अब उन्होंने इस पूरे शो के विनिंग मोमेंट को सैड पीआर गिमिक बताया है। उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है। इसके साथ उन्होंने कंगना रनोट को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। उन्होंने लिखा है, यह एक खराब पीआर गिमिक था इसमें जॉबलेस कलाकारों को मुझे टारगेट करने के लिए कहा गया मुझे यह बात कहनी है लॉकअप के लेजी विनर के बारे में, अगर वह उसके बारे में जानते थे और उन्होंने लॉकअप नामक शो देखा है तो उन्हें पायल के बारे में जानकारी होनी चाहिए थी और बैडऐस का मतलब भी पता होना चाहिए था पायल ने आगे लिखा है, कंगना के अलावा कई ए ग्रेड के कलाकार आए, जिन्होंने मुझे बैडऐस बताया शायद वह जानते नहीं थे कि इसका क्या अर्थ होता है या कंगना रनोट कोअंत में इसका पता चला दरअसल पायल रोहतगी अर्पिता खान की ईद पार्टी में भाग लेने पहुंची कंगना रनोट पर निशाना साध रही थी जिसमें सलमान खान भी नजर आए थे पायल का मानना है कि कंगना रनोट के सलमान खान से मिलने के बाद ही मुनव्वर फारूकी को विजेता तय किया गया इस बारे में बताते हुए पायल रोहतगी कहती है, शो का कॉन्सेप्ट ओछा था और दोनों ने घर घर की कहानी को विजेता बनाया वह भी बिग बॉस के होस्ट से फिनाले के एक हफ्ते पहले बॉन्डिंग होने के बाद जबकि पूरे सीजन कंगना रनोट कहती रही कि यह सब घर घर की कहानी नहीं है पायल रोहतगी ने अपनी बात को समाप्त करते हुए लिखा, मैं कंगना रनोट को अनफॉलो कर रही हूं मैं उनकी फिल्म के लिए बधाई दे रही हूं इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाली इमोजी शेयर की है कंगना रनोट ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Related Articles