चीनी नागरिकों की सुरक्षा कड़ी करने का पाकिस्तानी पीएम ने दिया आदेश

 शहबाज शरीफ

बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया। यह आदेश चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ के बीच सोमवार को हुई पहली बातचीत के बाद जारी किया गया है। एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह, योजना मंत्री अहसान इकबाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बयान में कहा गया है कि चीनी निवासियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आंतरिक मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों को फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

शहबाज ने प्रधानमंत्री ली से कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान में काम कर रहे सभी चीनी नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं पुलिस ने सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार करने का दावा किया।

Related Articles