टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से….किस गेंद से घबरा रहे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा…..

टेस्ट चैंपियनशिप

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में बस अब चंद घंटे ही बचे हैं लेकिन भारत के दो प्रमुख बल्लेबाजों को लेकर कुछ परेशान करने वाली बातें सामने आ रही हैं। भारत की पहली चिंता विराट कोहली हैं जो बाउंसर गेंदों से घबरा रहे हैं तो एक बड़े खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि यदि गेंद स्विंग हुई तो हिटमैन रोहित शर्मा की परेशानियां बढ़ सकती हैं।विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का संयोजन तलाशने में जुटी है. इसी बीच, टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. इस पर यकीन करें तो भारतीय टीम के हिटमैन पर खतरे की तलवार लटक रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे खिलाडियों की ताकत और कमजोरी को अच्छी तरह भांपने में जुटी हैं. इसी बीच, न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर और अब कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे स्कॉट स्टायरिस ने साफ कहा है कि अगर हालात स्विंग गेंदबाजी के मुफीद रहे तो फिर भारतीय टीम का इतिहास देखते हुए उसका संघर्ष करना तय है। उन्होंने खासतौर पर टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा की तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो आमतौर पर अपने कदमों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। स्कॉट स्टायरिस ने कहा, ये सब कुछ पिच पर निर्भर करता है. अगर गेंद स्विंग करती है तो फिर रोहित संघर्ष करते नजर आ सकते हैं. स्टार स्पोटर्स से बातचीत में उन्होंने कहा, अपनी पारी की शुरुआत में रोहित कदमों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। अगर ऐसा ही हुआ तो स्विंग गेंदबाजी उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. स्टायरिस के अनुसार, अगर आप नील वैगनर की बात करते हैं तो उनकी खासियत उनकी आक्रामकता है. वैगनर विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए मध्यक्रम में खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि वो साझेदारी तोड़ने के लिए जाने जाते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले जहां भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेला था, वहीं न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला. इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1-0 से सीरीज अपने नाम कर टीम इंडिया के लिए एक तरह की चेतावनी जारी कर दी थी।

Related Articles