कोहली के इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स….नेमार को पीछे छोड़ने वाले विराट बोले….शुक्रिया दोस्तों…

 विराट कोहली

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  फुटबॉल की दुनिया में बादशाहत कायम रखने वाले नेमार अब एक मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से पीछे छूट गए हैं…… दरअसल विराट के इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं….. इस उपलब्धि से गदगद कोहली ने अपने समर्थकों को कहा है…..बिना शर्त समर्थन देने के लिए शुक्रिया…  भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने इंस्टाग्राम पर अपने 200 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले भारतीय हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट साझा किया है। कोहली ने इस खास पोस्ट के जरिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपने प्रशंसकों को बिना शर्त समर्थन के लिए धन्यवाद दिया सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीटों में से एक पूर्व भारतीय कप्तान कोहली के फेसबुक पर 49 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान के ट्विटर पर 48 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पिछले साल की शुरुआत में, कोहली ने इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने वाले पहले एशियाई सेलिब्रिटी बनकर इतिहास रचा था। इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फालोअर्स के बाद उन्होंने ब्राजील के स्टार फुटबालर नेयमार को पीछे छोड़ दिया है। सबसे ज्यादा फालोअर्स की बात करें तो इस मामले में वो वर्ल्ड के तीसरे एथलीट बन गए हैं। पहले नंबर पर मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 450 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 334 मिलियन फॉलोअर्स हैं और अब तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना कब्जा जमा लिया है। 9 जून से शुरू हो रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है। विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है।

Related Articles