मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। कभी कभी विराट होना भी डरावने सपने से कम नहीं होता…. कुछ ऐसा ही कोहली के साथ आईपीएल में हो रहा है…. चोह ओपनिंग करवाओ या फिर उनके पसंदीदा नंबर 3 पर खिलाओ…. कोहली का बल्ला बोल ही नहीं रहा है….. अपनी फार्म को लेकर न सिर्फ कोहली यह बुरा दौर देख रहे हैं बल्कि देश दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज क्रिकेटर हैरान हैं कि यह क्या हो रहा है… लेकिन उन्हें यह भी विश्वास है कि वे कोहली हैं एक बार फिर शानदार वापसी जरूर करेंगे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया, इस मैच में विराट की बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया गया, लेकिन उनकी किस्मत एक बार फिर खराब रही और वह 10 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के बाद फाफ डु प्लेसिस ने विराट की फॉर्म को लेकर खुलकर बात की। मैच के बाद उन्होंने कहा, हम उनसे बेस्ट कराना चाह रहे हैं। महान खिलाड़ी इस तरह के हालात से गुजरते हैं। महान खिलाड़ियों के साथ इस तरह की चीजें होती हैं। हम चाहते थे कि वह सीधे मैदान में घुसें जिससे उनके पास ज्यादा देर बैठकर गेम के बारे में बहुत ज्यादा सोचने का मौका ना हो। वह महान खिलाड़ी हैं और हम उन्हें आगे भी बैक करेंगे। फाफ ने कहा, उम्मीद है कि जल्द ही विराट फॉर्म में वापसी करेंगे, यह गेम कॉन्फिडेंस का है। इस पूरे सीजन में विराट कोहली महज दो बार 40$ स्कोर बना पाए हैं। नौ पारियों में विराट पांच बार तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं और दो बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। विराट की खराब फॉर्म का असर आरसीबी टीम पर भी देखने को मिल रहा है। कोहली की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि यह समय विराट के लिए डरावने सपने जैसा है और इस समय विराट होना सबसे मुश्किल है और बात यहीं खत्म हो जाती है। विराट ने इस सीजन में 9 मैचों में 16 की औसत से महज 128 रन बनाए हैं। विराट इस सीजन में एक भी पचासा नहीं ठोक पाए हैं, दो बार उन्होंने 40$ स्कोर बनाया है और दो बार तो गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा, विराट कोहली इस समय डरावना सपना जी रहे हैं, कुछ लोगों के लिए डरावने सपने खत्म हो जाते हैं, बुरा समय खत्म हो जाता है, यह डरावना सपना वह लाखों लोगों के सामने जी रहे हैं। विराट कोहली होना इस समय बहुत मुश्किल है, यहां बात खत्म हो जाती है। विराट ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से बहुत निराश किया है। आकाश चोपड़ा ने कहा, मुझे ऐसा लग रहा है कि उनके बैट में सिर्फ किनारे हैं, उन्होंने कुछ बाउंड्री लगाई हैं, वह हर एक चीज ट्राइ कर रहे हैं, वह गेंद पर तेजी से प्रहार कर रहे हैं, वह क्रीज पर अपना समय ले रहे हैं, लेकिन कुछ भी उनके लिए काम नहीं कर रहा है। दो बार वह गोल्डन डक पर आउट हुए, वह छह बार पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हो चुके हैं इस सीजन में।
27/04/2022
0
188
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
नाडा के निलंबन के खिलाफ बजरंग ने किया…
- 11/09/2024
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चीन को…
- 09/09/2024