जोकोविच के लिए खुशखबरी….मत लगवाओ वैक्सीन…विंबलडन में आपका स्वागत है….

नोवाक जोकोविच

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। वैक्सीन न लगवाने के चलते आस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाने वाले दुनिया के बेहतरीन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच के लिए खुशखबरी हैं विंबलडन के आयोजकों ने उन्हें कह दिया है कि यहां खेलने के लिए आपको वैक्सीन लगवाने की जरूरत नहीं है…. अब देखिए आगे क्या होता है क्या जोकोविच अपना यह खिताब बचा पाएंगे। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कोविड-19 का टीका नहीं लगाने के बावजूद विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने का मौका दिया जाएगा, क्योंकि ब्रिटेन में प्रवेश करने के लिए कोविड वैक्सीन अनिवार्य नहीं है। ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी सैली बोल्टन ने  यह जानकारी दी। सर्बिया के रहने वाले 34 वर्षीय जोकोविच को वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से बाहर कर दिया गया था और वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले पाए थे। विंबडलन 27 जून से शुरू होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले बोल्टन ने कहा, श्निश्चित तौर वैक्सीनेशन के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा लेकिन यह टूर्नामेंट में भाग लेने की शर्त नहीं होगी। जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए थे और 11 दिन तक चले कानूनी घटनाक्रम के बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। वह इसके बाद वह इंडियन वेल्स और मियामी जैसे टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि किसी भी ऐसे विदेशी नागरिक को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं है, जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई हो। अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा कि वह अगस्त के आखिर में शुरू होने वाले यूएस ओपन के लिए कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े सरकारी नियमों का पालन करेगा। ऑस्ट्रेलिया में घटी घटना के बाद जोकोविच ने कहा था कि अगर अन्य ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वैक्सीन अनिवार्य शर्त होती है, तो वह उनसे बाहर रहने के लिए तैयार हैं।

Related Articles