टी20 विश्व कप से पहले आयरलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से दो दो हाथ करेगी टीम इंडिया….

टीम इंडिया

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल और दक्षिण अफ्रीकी की मेजबानी के बाद भी टीम इंडिया का क्रिकेट का सफर अभी लगातार जारी रहने वाला है….. पहले आयरलैंड फिर इंग्लैंड और उसके बाद एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक की मेजबानी में व्यस्त रहने वाली टीम इंडिया को टी20 विश्व कप से पहले इन देशों के साथ दो दो हाथ करने का भरपूर मौका मिलेगा। आईए आपको बताते हैं टीम इंडिया का व्यस्त शेड्यूल…. लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर होगी, वहीं सीनियर खिलाड़ियों से भरी टीम इंग्लैंड में होगी। भारत को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल हुआ एकमात्र टेस्ट खेलेगी। इस मुकाबले के बाद भारत को इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। भारत के इंग्लैंड दौरे का अंत 17 जुलाई को होगा। इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे के साथ 5 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज का दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को लगभग 20 दिन का ब्रेक मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के पास है। एशिया कप के बाद भारत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा। इस दौरान चार टेस्ट और तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि अभी तक इस सीरीज की तारीख सामने नहीं आई है। मगर यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले ही खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने के बाद भारत टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ेगी।

Related Articles