सिंगर केके की बेटी का यह पोस्ट आपको रुला देगा….पापा मैं हर दर्द झेल लूंगी बस एक सेकेंड आप मिल जाओ…..

पिता और बेटी

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पिता और बेटी का रिश्ता बेहद भावनाओं से भरा होेता है…….. और फादर्स डे पर इस रिश्ते को लेकर एक बेटी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है कि जो पढ़ रहा है उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं……… यह पोस्ट है हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले सिंगर केके की बेटी तामरा का…….सिंगर केके बीते दिनों कार्डिएक अरेस्ट के बाद अचानक इस दुनिया में नहीं रहे। तामरा ने लिखा है कि वह अपने पिता को हर सेकंड कितना याद कर रही है। केके की बेटी ने बचपन से लेकर बड़े होने तक कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और उनके संग बिताए पलों का जिक्र भी किया है। साथ ही बताया है कि उनका परिवार किस वजह से यह सिचुएशन हैंडल करने में सफल हो पाया। इसके साथ ही तामरा ने केके के लिए फादर्स डे की विशेज भी लिखी हैं। तामरा ने लिखा है, मैं आपको खोने का 100 गुना दर्द झेल सकती हूं अगर इसके बदले आप 1 सेकेंड के लिए भी मुझे पिता के तौर पर मिल जाएं। डैड आपके बिना जिंदगी में अंधेरा हो गया है। आप सबसे क्यूट और प्यारे पिता थे जो कि अपने शो के बाद घर आते और हमें गले लगाते। मैं आपको याद करती हूं, आपके साथ खाना खाना याद करती हूं, मैं ठहाके याद करती हूं। हम चुपचाप किचन में जो स्नैक्स खाते थे वो सब याद करती हूं, हमारे फार्टिंग कॉम्पिटीशन याद करती हूं, मैं आपको अपना म्यूजिक दिखाना और छोटे वॉइस नोट आइडियाज याद करती हूं। मैं आपके रिऐक्शन याद करती हूं डैड, आपका हाथ पकड़ना याद करती हूं। तामरा आगे लिखती हैं, आपने हमें बहुत सेफ, खुश और लकी फील करवाया और प्यार दिया। आप सच्चे थे और ऐसे लोगों की दुनिया को जरूरत है, अब जब आप चले गए तो कुछ भी सच्चा नहीं लगता। लेकिन आपके अनकंडीशनल प्यार ने अनजाने में हमें ये सब हैंडल करने के लिए तैयार कर दिया। आपका प्यार ही ताकत है। लिखा, मैं, नकुल और मम्मा हर दिन ऐसा काम करेंगे जिससे आपको गर्व महसूस हो और आपकी ऊर्जा को फैलाएंगे। हम स्ट्रॉन्ग रहेंगे और एक-दूसरे की देखभाल करेंगे जैसे कि आप करते थे। पूरे ब्रह्मांड के सबसे अच्छे पिता को हैपी फादर्स डे। आपको हमेशा प्यार करूंगी रोज मिस करती हूं, मुझे पता है आप हमारे साथ हैं। 

Related Articles