
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। खेल हो या फिर बाहर की दुनिया….. अपनी हर अदा से जलवा बिखेरने वाले माही यानी महेंद्र सिंह धोनी खबरों में बने ही रहते हैं….. अब उनके आईपीएल में दोहरा शतक लगाने की बात सामने आई है……. हां धोनी ने यह कारनामा किया है लेकिन बल्ले से नहीं बल्कि अपने दास्ताने से यह रिकॉर्ड रच दिया है। आईए आपको बताते हैं उनके दोहरे शतक की पूरी कहानी… चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 40 साल के हो गए हैं मगर उनका रिकॉर्ड तोड़ने और नए कीर्तिमान स्थापित करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में धोनी ने एक और रिकॉर्ड बना दिया। यह रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में कैच का दोहरा शतक लगाने का। धोनी ने लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के कैच के साथ टी20 मैचों में 200 कैच पूरे किए हैं और वह 200 कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय बने हैं। उन्होंने 195 कैच विकेट के पीछे तो 5 कैच बतौर फील्डर पकड़े हैं। धोनी से पहले टी20 क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और डेविड मिलकर 200 कैच का आंकड़ा छू चुके हैं। कीरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी दुनिया में टी20 लीग खेलते हुए दिखाई देते हैं। बात भारतीय खिलाड़ियों की करें तो दिनेश कार्तिक 192 कैच के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं उनके पीछे सुरेश रैना (170), रोहित शर्मा (145) और विराट कोहली (141) हैं। मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में लखनऊ के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने लखनऊ के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए एविन लुईस ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली। सीएसके इस हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है।