
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। यूएई में होने वाले आईपीएल के बाकी बचे मैचों में विदेशी क्रिकेटरों के खेलने से ना नुकुर करने पर भारतीय बोर्ड बेहद सख्त हो गया है, उसने भी ऐलान कर दिया है कि जो भी खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा उसका पैसा काट लिया जाएगा। आईपीएल 2021 पार्ट टू का आयोजन यूएई में किया जाएगा और इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ से सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। 19 सितंबर (संभावित डेट) ये शुरू किए जा रहे इस लीग के पार्ट टू में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन बीसीसीआई का कहना है कि इसके बावजूद इस लीग का आयोजन किया जाएगा। जिन देशों के खिलाड़ी इस बार नहीं खेलेंगे उनमें इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं। इन देशों के खिलाड़ी जैसे कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज पैट कमिंस आइपीएल 2021 के बाकी के बचे मुकाबलों से गायब रह सकते हैं। अब वो विदेशी खिलाड़ी जो आइपीएल पार्ट टू का हिस्सा नहीं बनेंगे उनके खिलाफ बीसीसीआई ने भी सख्त रुख अपना लिया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने इनसाइट स्पोर्ट को बताया कि, अगर विदेशी खिलाड़ी इस सीजन के बाकी के बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेते हैं तो उन्हें प्रो-राटा की बेसिस पर पेमेंट किया जाएगा। उस अधिकारी ने कहा कि, इन हालात में फ्रेंचाइजियों के पास उनके पैसे काटने का अधिकार होगा। आपको बता दें कि, अगर कोई खिलाड़ी आइपीएल का पूरा सीजन खेलता है तो उसे साल भर में 3 से 4 किश्तों में सैलरी दी जाती है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी किसी वजह से पूरे सीजन में नहीं खेल पाता है तो उसे प्रो-राटा के आधार पर सैलरी दी जाती है। आपको बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि, उनके खिलाड़ी आइपीएल पार्ट टू में नहीं खेल पाएंगे तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी साफ कर दिया था कि, उनके खिलाड़ी भी अब आइपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का इस लीग के दूसरे हिस्से में खेलना मुश्किल हो गया है क्योंकि उस समय इंग्लैंड बांग्लादेश के दौरे पर होगी।