ऐसा क्या हुआ एशेज के टेस्ट में….आपस में भिड़ गए केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के योद्धा…

एशेज टेस्ट

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  कल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज के टेस्ट में आखिरी दिन आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चले रोमांच का एक फोटो वायरल हो रहा है…… खास बात यह है कि इस फोटो को देखने के बाद आईपीएल की दो टीमों केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों में भी सोशल मीडिया पर एक द्वंद छिड़ गया है…… आईए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और किस के बीच चल रहा है यह रोचक द्वंद…. दरअसल इंडियर प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ट्रोल करने की कोशिश की है। इसके बाद सीएसके के फैंस आग बबूला हो गए। धोनी के साथी और सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी केकेआर को मुंहतोड़ जवाब दिया। ऐशज के चौथे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के आखिर के दो विकेट झटकने के लिए नेथन लियोन की गेंदबाजी के सामने कई नजदीकी फील्डर्स लगाए थे ताकि बैट का थोड़ा भी एज लगने पर फील्डर्स उस कैच को लपक सकें। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपने चाल में कामयाब नहीं हो सका और मेहमान इंग्लिश टीम ने सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ करा लिया। आखिरी विकेट के लिए भी कमिंस ने यही रणनीति अपनाई थी। कुछ ही समय में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। इसे देखते हुए केकेआर ने भी साल 2016 में केकेआर और पुणे के बीच खेले गए मुकाबले की एक तस्वीर शेयर की जिसमें गौतम गंभीर ने सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ इसी तरह की फील्डिंग सजाई थी। उस समय धोनी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। माही लेग स्पिन गेंदबाजों के सामने सहज नहीं महसूस करते थे। जब धोनी बैटिंग कर रहे थे तब पीयूष चावला उन्हें बॉलिंग कर रहे थे और कई नजदीकी फील्डर लगाए गए थे। केकेआर ने एशेज और आईपीएल 2016 की कोलाज फोटो शेयर करते हुए लिखा, टेस्ट क्रिकेट का वह क्लासिक चाल जो आपको टी 20 मास्टर स्ट्रोक की याद दिलाता है। इसके बाद धोनी के फैंस और केकेआर के फैंस में सोशल मीडियो पर शब्दों की जंग शुरू हो गई। इसमें चेन्नई की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी कूद पड़े। जडेजा ने लिखा,  यह मास्टरस्ट्रोक नहीं है! यह सिर्फ दिखावा है। इसके अलावा फैंस ने मीम्स की भी बौछार शुरू कर दी। हालांकि इस मैच को पुणे की टीम हार गई थी। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता है।

Related Articles