नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और अंतिम निर्णायक टेस्ट खेलने टीम इंडिया अपने कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान में होगी……. लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि क्या अपनी कप्तानी पर उठाए जा रहे सवालों का कोहली सटीक जवाब इस टेस्ट को जीतकर देंगे…. या केपटाउन भारत के लिए उसी बुरे दौर के रूप में साबित होगा जहां उसे जीत नहीं मिली है… वैसे बारिश भी खलनायक बन सकती है…… क्या होने वाला है और क्या होगा…. यह तो 11 जनवरी को शुरू होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच के बाद ही पता चलेगा…. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार (11 जनवरी) से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने सेंचुरियन में पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जोहानिसबर्ग टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। अब टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने पर होगी। इस मैच पर पिछले दो मुकाबलों की तरह बारिश का खतरा कम है। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने रविवार को बल्लेबाजी का अभ्यास किया जिससे उनके मंगलवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ गई है। कोहली को पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। रविवार को अभ्यास के दौरान कोहली कवर ड्राइव और आफ ड्राइव के शाट पर ज्यादा अभ्यास करते दिखे और उनके इस अभ्यास से उनके खेलने की उम्मीद जग गई है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी उम्मीद जताई थी कि वह निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाएंगे। यदि कोहली को मैच फिट घोषित कर दिया जाता है तो हनुमा विहारी अंतिम एकादश से बाहर हो जाएंगे क्योंकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने जोहानिसबर्ग में दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की करने का दावा फिर से ठोक दिया था। भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए अभ्यास किया। मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर.कॉम के अनुसार, केपटाउन में टेस्ट के पहले दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे। बारिश की भी संभावना है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले सत्र का खेल यानि लंच से पहले का खेल बारिश के कारण बर्बाद हो सकता है, लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। केपटाउन में 11 जनवरी को बारिश की संभावना 64 फीसदी है। इसके बाद मैच के दूसरे दिन और तीसरे दिन (12 और 13 जनवरी) को बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। चौथे दिन 14 जनवरी को सिर्फ एक फीसदी बारिश के आसार है। वहीं, पांचवें दिन 15 जनवरी को यह बढ़कर सिर्फ 19 फीसद होता है। इस तरह हम कह सकते हैं मैच के पहले दिन को छोड़कर बाकी चारों दिन मौसम साफ रहेगा। केपटाउन के इतिहास को देखें तो यहां खेले गए 58 टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 328, दूसरी पारी का 296, तीसरी पारी का 235 और चौथी पारी का 161 रन है। यहां कि विकेट से हमेशा गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है। तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान करने में सफल हुए हैं। न्यूलैंड्स मैदान एक तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। इसलिए यहां की विकेट तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बन जाती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में यहां पर तेज गेंदबाजों ने 124 और स्पिनर्स ने 34 विकेट लिए हैं। न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। पहली बार 1993 में यहां पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। तब मैच ड्रॉ हुआ था। उसके बाद 1997 में अफ्रीकी टीम 282 रन से जीती थी। 2007 में उसने भारत को पांच विकेट से हराया था। 2011 में टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने में सफल हो गई थी, लेकिन 2018 में उसे 72 रन से हार मिली थी।
10/01/2022
0
255
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
पीवी सिंधू ने चीन की शटलर को हराकर…
- 02/12/2024