आईपीएल 2022 पांड्या का बल्ला और राशिद की गुगली….अहमदाबाद को दिला पाएंगे खिताब….

पांड्या- राशिद

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  आईपीएल में पहली बार उतरने वाली टीम अहमदाबाद ने एक चौंकाने वाली खबर दी है। टीम प्रबंधन ने फिलहाल खराब प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी है जबकि गुगली स्टार राशिद खान को भी टीम में शामिल करने की खबरें हैं। इन दोनों सुपर स्टारों के साथ क्या अहमदाबाद पहले ही आईपीएल में कमाल करने का मन बनाकर उतर रही है…… यह देखना दिलचस्प होगा।  खबर आ रही है. आईपीएल 2022 के लिए अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है. पिछले दिनों हुए रिटेन्शन में मुंबई इंडियंस  ने पंड्या को रिटेन नहीं किया था. पंड्या खराब फिटनेस से जूझ रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान गेंदबाजी भी नहीं थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप  में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा था. टीम इंडिया टूर्नामेंट के राउंड-12 से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.  खबर के अनुसार, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया है. टीम पहली बार टी20 लीग में उतर रही है. पंड्या मूलतः गुजरात के ही हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के भी टीम से जुड़ने की खबर आ रही है. पिछले सीजन में राशिद हैदराबाद की ओर से खेले थे. लेकिन इस बार उन्होंने खुद को टीम से अलग कर लिया था. टीम ने उन्हें इस कारण रिटेन भी नहीं किया था. आईपीएल 2021 की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 11 पारियों में 14 की औसत से 127 रन बनाए थे. इस दौरान नाबाद 40 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही थी. यानी वे एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113 का रहा था, जो उनके ओवरऑल करियर से बेहद कम है. पंड्या के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 147 पारियों में 27 की औसत से 2797 रन बनाए हैं. 8 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 142 का है. लेग स्पिनर राशिद खान की बात करें तो वे आईपीएल के सबसे कंजूस गेंदबाजों में से एक रहे हैं. लेकिन पिछले सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन राशिद ने 14 मैच में 18 विकेट झटके थे. वे टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 6.69 की थी. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 297 पारियों में 414 विकेट ले चुके हैं. 7 बार 4 और 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वे 1300 से अधिक रन भी बना चुके हैं।

Related Articles