भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी20 शनिवार को रोहित फिट, सूर्यकुमार हिट..अश्विन की वापसी होगी…क्या सीरीज अपने नाम कर पाएगी टीम इंडिया..

भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी20

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  वेस्टइंडीज से मौजूदा टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया को पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा टी20 मुकाबला कल यानी शनिवार को खेलना है….. पिछले मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान रोहित शर्मा अब फिट हैं….. सूर्य कुमार की हिटिंग, पंत और हार्दिक का कांफीडेंस और अश्विन की वापसी यह संकेत दे रही है कि टीम इंडिया चौथा मैच जीतकर ही श्रृंखला अपने नाम करना चाहती है। भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला छह अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम 7.30 बजे मैदान में आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी आठ बजे से शुरू होगा. शनिवार को जब इस मुकाबले में टीम इंडिया उतरेगी तो उसकी मंशा होगी कि वह विपक्षी टीम को मात देकर एक और सीरीज अपने नाम करे. वहीं मेजबान टीम इस मुकाबले में एड़ी चोटी का दम लगाकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. ऐसे में बात करें सीरीज फतह करने के लिए भारतीय टीम किस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, रोहित शर्मा तीसरे टी20 मुकाबले में पीठ दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. हालांकि बताया जा रहा है कि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और चौथे मुकाबले में खेलने के लिए लगभग तैयार हैं. हालांकि मैच के दिन अगर वह मैदान में नहीं उतर पाते हैं तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन सूर्यकुमार यादव के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. किशन का हाल के दिनों में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने पिछले मुकाबले में विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए बतौर ओपनर फॉर्म में आने का इशारा दे दिया है। मध्यक्रम की कमान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के कंधों पर रहेगा. ये तीनो खिलाड़ी मौजूदा सीरीज में अपने नाम के अनुरूप अबतक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. हालांकि ये तीनो ही खिलाड़ी मैच विजेता खिलाड़ी हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट सीरीज फतह करने के लिए इन खिलाड़ियों के उपर भरोसा जता सकती है. वहीं मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी हर बार की तरह दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी। सीरीज फतह करने के लिए टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह की पेस तिकड़ी पर भरोसा जता सकती है. पिछले कुछ मुकाबलों से अवेश खान का कॉन्फिडेंस डगमगाया हुआ है. तीसरे टी20 मुकाबले में वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में चौथे टी20 मुकाबले से उनका पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं टीम मैनेजमेंट चौथे टी20 मुकाबले में एक बार फिर अनुभवी स्पिनर आर अश्विन पर भरोसा जता सकती है. अश्विन ने मौजूदा सीरीज में अब तक अपना बखूबी काम किया है। 
चौथे टी20 मुकाबले में इस प्रकार हो सकता है भारतीय प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा/ईशान किशन 2. सूर्यकुमार यादव 3. श्रेयस अय्यर 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. रविंद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. अर्शदीप सिंह 11. आर अश्विन ।

Related Articles