भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला 19 से…. टेस्ट में फेल राहुल क्या वनडे में कप्तानी का करिश्मा दिखा पाएंगे….!

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  केपटाउन में हार के साथ ही नया इतिहास रचने से एक बार फिर चूकी टीम इंडिया को अब इंतजार है वनडे श्रृंखला का…..इसी के साथ एक और इंतजार यह भी है कि टेस्ट मैच में पूरी तरह कप्तान के रूप में फेलियर केएल राहुल क्या वनडे में अपनी कप्तानी से कोई करिश्मा कर सकेंगे। फिलहाल तो 19 जनवरी का इंतजार कीजिए…… क्योंकि इसी तारीख से वनडे श्रृंखला शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित किया गया था और ऐसे में टी20 सीरीज को कैंसिल कर दिया गया था। दोनों बोर्ड ने सहमति जताई थी कि टी 20 सीरीज कभी और आयोजित होगी, लेकिन डब्ल्यूटीसी के अंतर्गत टेस्ट सीरीज और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग के तहत तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार 19 जनवरी से हो रही है। पार्ल के बोलैंड पार्क में पहला और दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार 21 जनवरी को आयोजित होगा। वहीं, वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में रविवार 23 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आएगी। इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे, क्योंकि विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है और सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हैं। रोहित को इसी सीरीज से पहले कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन नेट सेशन के दौरान उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई और वे कुछ समय के लिए क्रिकेट की दुनिया से दूर हो गए। हालांकि, वे अब लगभग फिट हो गए हैं और वे अगली सीरीज में नजर आएंगे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच – 19 जनवरी को पार्ल में  दूसरा मैच – 21 जनवरी को पार्ल मेंतीसरा मैच – 23 जनवरी को केपटाउन में।
नोट- भारतीय समय के अनुसार तीनों वनडे मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। 

Related Articles