89 अर्द्धशतक लगाकर किस धुरंधर का रिकार्ड तोड़ डाला डेविड वार्नर ने….400 छक्के भी वार्नर के नाम….

डेविड वॉर्नर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। डेविड वॉर्नर ने टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वॉर्नर टी20 में 89 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं वार्नर ने टी20 में 400 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना 89वां टी20 अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट के बॉस क्रिस गेल का का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वॉर्नर टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 92 रन की पारी खेली। वहीं पॉवेल ने 35 गेंद में नाबाद 67 रन बनाये। दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 122 रन जोड़े और आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बनाये। वॉर्नर ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े जिसके दम पर दिल्ली ने इस सत्र का अपना सर्वाेच्च स्कोर बनाया।
टी20 में सबसे ज्यादा 50
89- डेविड वॉर्नर
88- क्रिस गेल
76- विराट कोहली
वॉर्नर ने इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में 400 छक्के लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई और कुल 10वें खिलाड़ी बने हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अपने करियर के दौरान 1056 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया।

Related Articles