चहल का बाउंस बैक….टी20 में 9वीं बार विकेटों की तिकड़ी लगाकर दिलाई जीत…

युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  इसे युजवेंद्र चहल का ही कमाल माना जाएगा कि तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसा कर न सिर्फ पवेलियन भेजा बल्कि पांच मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया की जीत के साथ वापसी भी करवा दी है। चहल के इस कारनामे ने उन्हें टी20 का ऐसा भारतीय गेंदबाज बना दिया है जिसने नौंवी बार तीन विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। युजवेंद्र चहल पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेट के लिए संघर्ष करते हुए देखे गए थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने अच्छा बाउंस बैक किया। चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्होंने साउथ अफ्रीका के तीन मध्यक्रम के बल्लेबाजों को आउट कर मेहमान टीम की कमर ही तोड़ दी। चहल ने इस मैच में ड्वेन प्रीटोरियस को 20 रन, वान डेर डुसेन को एक रन और हेनरिक क्लासेन को 29 रन पर आउट किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये नौवां मौका था जब चहल ने किसी मैच में 3 विकेट लिए। चहल भारत की तरफ से टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा बार तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर अश्विन हैं जिन्होंने 6 बार ये कमाल किया है जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने 5-5 बार ये कमाल किया है। आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में प्रोटियाज टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर सिमट गई और उसे 48 रन से जीत मिली। 

Related Articles