क्रिकेट के डॉन का एक और रिकॉर्ड हुआ भंग……कौन है वह क्रिकेटर जिसने तोड़ दिया ब्रेडमैन का रिकार्ड……

क्रिकेट

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। क्रिकेट के डॉन कहे जाने वाले डॉन ब्रेडमैन का एक रिकार्ड आज और ध्वस्त हो गया है यह रिकार्ड है उनके द्वारा लगाए गए शतकों का….ब्रेडमैन के टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं लेकिन अब एक कंगारू क्रिकेटर भी उस लिस्ट में शामिल हो गया है जिसने ब्रेडमैन के शतकों को टेस्ट में पार कर लिया है।
वह खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरे दिन धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व महान कप्तान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। यह स्टीव स्मिथ का 30वां टेस्ट शतक है, जबकि ब्रैडमैन के नाम 29 शतक हैं। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के 14वें बल्लेबाज बने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में एक्टिव क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ सबसे ऊपर हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के 28, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 27, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के नाम 25 शतक हैं। बता दें कि सबसे अधिक 51 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है।
स्मिथ ने पारी के 109वें ओवर की चौथी गेंद पर एनरिक नॉर्त्जे को चौका जड़ते हुए शतक पूरा किया, जबकि इसी के साथ वह सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस लिस्ट में माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ा है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में स्मिथ ने 192 गेंदों का सामना किया, जबकि 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) के बाद स्टीव स्मिथ का नंबर आता है। उनके नाम करीब 9 हजार रन हैं।

Related Articles