
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल दिखाते हुए सरताज बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है तो गेंदबाजी में आर अश्विन और बुमराह भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पड़ोसी पाकिस्तान की बात करें तो उस्मान ख्वाजा ने अच्छी खासी छलांग लगाई है। टेस्ट में कौन है बेस्ट…… आईए आपको सब कुछ बताते हैं। आइसीसी की द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान हुआ है। भारत के रिषभ पंत टाप 10 की सूची से बाहर हो गए हैं जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रैंकिंग में भी गिरावट आई है। विराट कोहली एक स्थान नीचे लुढ़क कर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रोहित शर्मा 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में सबसे लंबी छलांग आस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने लगाई है जो अब 6 स्थान ऊपर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच पारियों में 165.33 की औसत ने 496 रन बनाए थे। गेंदबाजी की रैंकिंग में भारत के दो गेंदबाजों को टॉप 10 में जगह मिली है। रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर जबकि जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं। इस सूची में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस नंबर वन पर हैं। कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाज टॉप 10 में हैं। कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 12 विकेट लिए थे। इसमें से तीसरे मैच में उनके द्वारा 5 विकेट लेना भी शामिल है जहां आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया था। आलराउंड की रैंकिंग में भारत के रवींद्र जड़ेजा शीर्ष पर कायम हैं। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जडेजा ने 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी जिसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर नंबर वन बने थे। दूसरे नंबर पर भी अश्विन ने होल्डर को हटाकर कब्जा जमा लिया है। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा को फायदा हुआ है। उन्होंने 6 स्थानों की छलांग लगाई है। वर्तमान में वे 650 अंको के साथ 9वें नंबर पर हैं। इस सूची में ट्रेंट बोल्ट नंबर वन पर कायम हैं। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बाबर आजम नंबर वन पर तो विराट कोहली नंबर 2 पर बने हुए हैं।