कवाई ने दिया महिला पहलवानों को समर्थन

रिसाको कवाई

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और तीन बार की विश्व चैंपियन जापान की रिसाको कवाई जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं। कवाई पहली ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। टोक्यो ओलंपिक में 57 भार वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली कवाई ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय पहलवानों को ऐसा माहौल मिल सकेगा जहां वे शांति के साथ अभ्यास कर सकेंगे।

वहीं विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बृजभूूषण शरण सिंह 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में मौजूद रहते हैं तो यह देशवासियों के सामने गलत संदेश जाएगा। विनेश ने कहा कि बृजभूषण को संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कोई भी बृजभूषण को बचा रहा है, वह हमारे खिलाफ है। उन्हें नहीं मालूम है कि अंदरखाते क्या चल रहा है, लेकिन उन्हें बचाना ठीक नहीं हैं। विनेश ने कहा कि 28 मई को होने संसद भवन के बाहर होने वाली महापंचायत शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जाएगी।

Related Articles