विश्वकप फुटबाल: ईरान की हार पर जश्न मनाना महंगा पड़ा…..हार्न बजा रहे मेहरान को गोली मारी……

विश्वकप फुटबाल

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  ईरान के सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर विश्व कप 2022 में ईरानी फुटबॉल टीम की हार का जश्न मनाने पर एक एक्टिविस्ट मेहरान सामक को गोली मार दी। 30 नवंबर को एक अधिकार समूह ने ये आरोप लगाया है। 27 वर्षीय मेहरान बंदर अंजली में अपनी कार का हॉर्न बजा रहे थे जब उन्हें गोली मार दी गई।गौरतलब है कि ईरान मंगलवार की रात को हार गया जिसका मतलब है कि वे विश्व कप 2022 से बाहर हो गया है। इस हार को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि महसा अमिनी  की मौत के बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इंसाफ के लिए लड़ने वाले कई लोगों ने नेशनल टीम को सपोर्ट करने से भी इनकार कर दिया है।सामक की ईरान में गोली मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि वह ईरान के विश्व कप से बाहर होने का जश्न मना रहे थे। उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा पॉइंट-ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई।

ओस्लो स्थित समूह ईरान ह्यूमन राइट्स  के अनुसार- “अमेरिका से नेशनल टीम की हार के बाद उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा सीधे निशाना बनाया गया और सिर में गोली मार दी गई।” न्यूयॉर्क स्थित सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान  ने भी उनके निधन की सूचना दी। हालांकि, अभी तक घटना को लेकर ईरानी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।फिर कुछ घंटे बाद ईरानी इंटरनेशनल मिडफील्डर ने सोशल मीडिया पर एक युवा फुटबॉल टीम से सामक और अपनी एक फोटो पोस्ट की और घटना पर अपना दुख जताया। उन्होंने बताया कि सामक अमेरिकी मैच में खेले थे और बंदर अंजली से थे। उन्होंने लिखा- “पिछली रात की कड़वी हार के बाद आपकी मौत की खबर ने मेरे दिल में आग लगा दी। किसी दिन मुखौटे गिर जाएंगे और सच्चाई सामने आ जाएगी। हमारे युवा इसके लायक नहीं हैं। यह हमारे देश के लायक नहीं है।” 30 नवंबर को ब्भ्त्प् ने सामक के अंतिम संस्कार का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें शोक मनाने वालों को ष्तानाशाह को मौतष् के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। रिपोर्टस के अनुसार, ईरानी खिलाड़ियों पर अधिकारियों का इस चीज को लेकर काफी दबाव था कि वे अपने देश में हो रहे प्रदर्शन का समर्थन न करें। प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में राष्ट्रगान नहीं गाया था। हालांकि, उन्होंने वेल्स और यूएसए के खिलाफ खेलते हुए ये गाया।

Related Articles