जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर

जिम्बाब्वे

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के एक अहम मुकाबले में एक रन से हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाने के कारण मैच भी गंवा दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खुल गई है। बाबर आजम और रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम चेज के दौरान अपने आपको संभाल नहीं सकी और मैच गंवा दिया। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।

पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, हालांकि बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। बाबर आजम की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मोहम्मद नवाज़ विकेट पर मौजूद थे। नवाज़ ने पहली गेंद पर तीन रन लिए लेकिन जब पाकिस्तान को दो गेंदों में तीन रन चाहिए थे, तब नवाज़ आउट हो गए। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच को टाई करवाना चाहा, लेकिन रेजिस चकाब्वा ने उन्हें रनआउट कर दिया और जिम्बाब्वे ने यह मैच मात्र एक रन से जीत लिया। 

Related Articles