
लंदन। स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज विंबलडन में खिताबी हैट्रिक लगाने से चूक गए। अल्कारेज फाइनल में यानिक सिनर के सामने चार सेट तक चले मुकाबले में हार गए। सिनर ने सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ऑल इंग्लैंड क्लब में पहली बार चैंपियन बने हैं। विंबलडन से पहले सिनर के तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। 23 साल के सिनर ने गत चैंपियन 22 वर्षीय स्पैनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज को चार सेटों तक चले कड़े संघर्ष में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। पहला सेट हारने के बाद सिनर ने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने अल्कारेज को अगले तीनों सेट में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सिनर का ये चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
पिछले सितंबर (2023) में सिनर ने यूएस ओपन में जीत हासिल की थी। इसके बाद इसी साल जनवरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता। एक ही साल के ग्रैंडस्लैम फाइनल में 17 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब फ्रेंच ओपन और विंबलडन के प्रतिद्वंद्वी समान (अल्कारेज बनाम सिनर) रहे। इससे पहले 2006, 2007 तथा 2008 में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच ऐसा हुआ था। सिनर को विंबलडन फाइनल जीतने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्या और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने ट्रॉफी सौंपी।
